सामान्य हिंदी (वर्णमाला एवं विराम चिन्ह)

0

विषय - सामान्य हिंदी टॉपिक - वर्णमाला एवं विराम चिन्ह


ब्लॉगर की क़लम से

मेरे प्रिय साथियों जैसा की आप जानते हैं की आप सभी लोगों के प्यार और स्नेह के कारण आज नोबल एग्जाम सिटी किसी पहचान का मोहताज़ नहीं है। आप सभी लोगों के प्रयास से यह एक ब्रांड बन चुका है।
जैसा कि हमारी इस वेबसाइट का मूलमंत्र है फ्री में आपको स्टडी मटेरियल प्रदान करना इसलिए उसी कड़ी में हिंदी विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं, वे सभी प्रश्न इस पोस्ट में दिए जा रहे हैं।
अपना प्यार और स्नेह बरकार रखें कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि हर गरीब का बच्चा भी अपने सपनों को उड़ान दे सके। धन्यवाद (एस के कुशवाहा)


(विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न)
Samany Hindi varnmala & viram chinh MCQ


1. निम्नलिखित में कौन सा वर्ण स्त्रीलिंग नहीं है?

(a) इ 
(b) ई
(c) ॠ 
(d) ऊ 

उत्तर 1. (d) 

2. निम्नलिखित व्यंजनों में से कौन से व्यंजन का उच्चारण तालु से होता है- (UPPCS (Pre) परीक्षा- 2019) 

(a) क 
(b) ढ
(c) छ 
(d) म 

उत्तर 2. (c) 


3. लुण्ठित ध्वनि है- (UPPCL परीक्षा – 2018)

(a) ण 
(b) ध
(c) ड. 
(d) र

उत्तर 3. (d) 


4. ओष्ठय, स्पर्शव्यंजन, अल्पप्राण, अघोष वर्ण कौन सा है? (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) प 
(b) द 
(c) ध 
(d) फ 

उत्तर 4. (a) 


5. एक ही ध्वनि का द्वित हो जाने पर वह क्या कहलाती है- UPPCL परीक्षा - 2018 

(a) संम्पृक्त ध्वनि 
(b) द्वित ध्वनि 
(c) संयुक्त ध्वनि 
(d) युग्मक 

उत्तर 5. (d)


6. 'य' किस प्रकार की ध्वनि है- UPPCL परीक्षा - 2018 

(a) तालव्य 
(b) कण्ठ्य 
(c) दंतोष्ठ्य 
(d) कंठोण्ठ्य 

उत्तर 6. (a) 


7. 'उच्चारण की दृष्टि से 'व' है- (UPPCL परीक्षा – 2018) 

(a) ओष्ठ्य 
(b) कंठतालव्य 
(c) दंतोष्ठ्य 
(d) कंठोष्ठ्य 

उत्तर 7. (c) 


8. हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या कितनी है- (UPPCL परीक्षा – 2017)

(a) 13 
(b) 10 
(c) 11 
(d) 12 

उत्तर 8. (c) 


9. 'ऐ' के उच्चारण में……..और …….की सहायता ली जाती है- (UPSI परीक्षा – 2017)

(a) दन्त, ओष्ठ 
(b) कंठ, तालु 
(c) छंद, तालु 
(d) इचयश, तालु 

उत्तर 9. (b) 


10. च वर्ग ध्वनियाँ किस वर्ग में आती है? (UPSI परीक्षा – 2017) 

(a) दंत्य
(b) वर्त्स्य वर्ण 
(c) कंठ्य 
(d) तालव्य 

उत्तर 10. (d)



11. वर्णमाला का कौन-सा अक्षर पुल्लिंग नहीं है- (UPSI परीक्षा - 2017)

(a) अ, प 
(b) च, ट 
(c) ज, आ 
(d) इ, ई 

उत्तर 11. (d) 


12. जिन वर्णों का उच्चारण स्वतंत्र होता है उसे कहते हैं- (UPSI परीक्षा - 2017)

(a) व्यंजन 
(b) व्याकरण 
(c) बोली 
(d) स्वर 

उत्तर 12. (d) 


13. द् + अ + क् + ष् + अ = ? (UPSI परीक्षा - 2017)

(a) दकष 
(b) ढाग 
(c) दकश 
(d) दक्ष 

उत्तर 13. (d)


14. 'ढ' वर्ण का उच्चारण स्थान है ……….और वर्ग है- (UPSI परीक्षा - 2017)

(a) ट वर्ग, चौथा 
(b) ट वर्ग दूसरा 
(c) त वर्ग चौथा 
(d) ट वर्ग तीसरा 

उत्तर 14. (a) 


15. लिपि चिह्नों के क्रमबद्ध समूह को क्या कहते हैं- (कनिष्ठ सहायक परीक्षा - 2019)

(a) वर्ण समूह 
(b) वर्णमाला 
(c) अक्षर 
(d) वर्ण 

उत्तर 15. (b) 


16. हिन्दी भाषा में ह्रस्व स्वरों की संख्या कितनी है- (कनिष्ठ सहायक परीक्षा – 2017) 

(a) दो 
(c) ग्यारह 
(b) सात 
(d) चार 

उत्तर 16. (d) 


17. ऐसी कौन-सी दो मात्राएँ है जिनका प्रयोग तो किया जाता है किंतु उनका समावेश 'स्वर' में नहीं किया जाता है- (कनिष्ठ सहायक परीक्षा- 2019)

(a) अँ ऑ
(b) ॠ, उ 
(c) अं अः 
(d) आ, इ 

उत्तर 17. (c) 


18. उच्चारण की दृष्टि से 'सम्बल' ध्वनि का कौन-सा वर्गीकरण है? (कनिष्ठ सहायक परीक्षा- 2019) 

(a) संयुक्त ध्वनि 
(c) युग्मक ध्वनि 
(b) द्वित्व ध्वनि 
(d) सम्पृक्त ध्वनि 

उत्तर 18. (d) 


19. किस स्वर के उच्चारण में दीर्घस्वर से भी अधिक समय लगता है- 

(a) ह्रस्व 
(b) प्लुत 
(c) अनुस्वार 
(d) अनुनासिक 

उत्तर 19. (b) 


20. वर्णमाला में स्पर्श व्यंजनों की संख्या कितनी है? (मण्डी परिषद परीक्षा -2019)

(a) 30 
(b) 20 
(c) 25 
(d) 35 

उत्तर 20. (c) 



21. स्वर 'ए - ऐ' का उच्चारण स्थान कौन सा है ? (मण्डी परिषद परीक्षा -2019)

(a) कंठ तालव्य 
(b) दंतोष्ठ 
(c) ओष्ठ 
(d) कंठोष्ठ 

उत्तर 21. (a) 


22. हिन्दी शब्दकोश में 'क' के बाद कौन-सा व्यंजन दिखाई देता है- (मण्डी परिषद परीक्षा – 2019)

(a) ख 
(b) क्ष
(c) च 
(d) ज्ञ 

उत्तर 22. (b) 


23. भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई किसे माना जाता है? (मण्डी परिषद परीक्षा -2019)

(a) मात्रा 
(b) शब्द 
(c) अर्थ 
(d) वर्ण 

उत्तर 23. (b) 


24. निम्न में दंत्य वर्ण कौन सा है- (स्टेनोग्राफर परीक्षा -2019)

(a) ट 
(b) स 
(c) ह 
(d) प 

उत्तर 24. (b) 


25. निम्न में अनुनासिक वर्ण कौन सा है? (स्टेनोग्राफर परीक्षा – 2019)

(a) थ 
(b) म 
(c) ब 
(d) प 

उत्तर 25. (b) 


26. निम्न में कौन-सा वर्ण घोष है? (स्टेनोग्राफर परीक्षा -2019)

(a) ग 
(b) च 
(c) ख 
(d) क 

उत्तर 26. (a) 


27. 'ल' और 'स' का उच्चारण किस स्थान से होता है? (कनिष्ठ सहायक बैकलॉग परीक्षा – 2015) 

(a) ओष्ठ्य 
(b) तालव्य 
(c) दंत्य 
(d) कंठ्य 

उत्तर 27. (c) 


28. इनमें कौन सी देवनागरी की वर्ण ध्वनि नहीं है? (मण्डी परिषद परीक्षा -2019)

(a) कंठ ध्वनि 
(b) दन्तोष्ठ्य 
(c) ग्रीवा ध्वनि 
(d) मूर्धा ध्वनि 

उत्तर 28. (c) 


29. किस व्यंजन का उच्चारण स्थान तालव्य है? (मण्डी परिषद परीक्षा -2019) 

(a) म 
(b) झ 
(c) ग 
(d) न 

उत्तर 29. (b) 


30. जिन ध्वनियों की गणना न स्वर में की जाती है न व्यंजन में उसे क्या कहते हैं? (मण्डी परिषद परीक्षा -2019)

(a) आयोगवाह 
(b) अंतस्थ 
(c) उष्म 
(d) आगत 

उत्तर 30. (a)



31. स्वर तंत्रियों के आधार पर व्यंजनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है? (मण्डी परिषद परीक्षा – 2019) 

(a) एक 
(b) चार 
(c) तीन 
(d) दो 

उत्तर 31. (d) 


32. प्रत्येक शब्द की वर्तनी के सभी वर्गों को उसी क्रम में अलग- अलग दिखाना क्या कहलाता है? (मण्डी परिषद परीक्षा – 2019) 

(a) वर्ण-विच्छेद 
(b) संधि 
(c) संधि-विच्छेद
(d) वर्ण संयोजन 

उत्तर 32 (a) 


33. स्वरों का उच्चारण- (कनिष्ठ सहायक बैकलाग परीक्षा – 2019) 

 (a) अनुनासिक की सहायता से होता है 
(b) बिना किसी की सहायता से होता है 
(c) व्यंजनों की सहायता से होता है 
(d) अनुस्वार की सहायता से होता है 

उत्तर 33. (b) 


34. निम्न में कौन सा शब्द 'स्वर का वर्गीकरण' नहीं है? (कृषि प्राविधिक परीक्षा -2019)

(a) ह्रस्व 
(b) द्वित्व 
(c) प्लुत 
(d) संयुक्त 

उत्तर 34. (b) 


35. निम्न में से कौन-सा शब्द 'प्रयत्न और उच्चारण' के आधार पर व्यंजन का वर्गीकरण नहीं है? (कृषि प्राविधिक परीक्षा – 2019)

(a) उष्म 
(b) उत्क्षिप्त 
(c) पार्श्विक 
(d) सघोष 

उत्तर 35. (d) 


36. जिन स्वरों के उच्चारण में दो मात्रा का समय लगता है या ह्रस्व से दोगुना समय लगता है, उनको कहते हैं-(कृषि प्राविधिक परीक्षा -2019)

(a) लघु स्वर 
(b) मूल स्वर 
(c) प्लुत स्वर 
(d) गुरू स्वर 

उत्तर 36. (d) 


37. जिस व्यंजन ध्वनि के उच्चारण के समय स्वर-तंत्री में कम्पन होता है उस उच्चारण स्थान के आधार पर ध्वनियों के वर्गीकरण में उसका क्या स्थान है? (कृषि प्राविधिक परीक्षा – 2019)

(a) वर्स्य 
(b) काकल्य 
(c) कंठ्य 
(d) मूर्धन्य 

उत्तर 37. (b) 


38. वर्णों के व्यवस्थित समूह को क्या कहा जाता है? (UPB.ED परीक्षा- 2019)

(a) वर्णमाला 
(b) शब्द भण्डार 
(c) वर्णसमूह  
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर 38. (a) 


39. 'क्ष' वर्ण किन दो वर्णों के मेल से बनता है? (UPB.ED परीक्षा- 2019)

(a) क् + श 
(b) क् + ष 
(c) क् + स  
(d) क् + ख 

उत्तर 39. (b) 


40. निम्न में से संयुक्त स्वर कौन सा है ? (UPB.ED परीक्षा- 2019)

(a) ऊ 
(b) ई 
(c) औ 
(d) आ 

उत्तर 40. (C) 



41. स्पर्श व्यंजन, कव्य ध्वनि, अघोष और महाप्राण ध्वनि है- (वन रक्षक परीक्षा-2015)

(a) ख 
(b) घ 
(c) ग 
(d) क 

उत्तर 41. (a) 


42. कंठतालव्य कौन सा है- (वन रक्षक परीक्षा-2018)

(a) ए, ऐ 
(b) र, ष 
(c) अ, आ
(d) उ, ऊ 

उत्तर 42. (a) 


43. सभी महाप्राण वर्णों वाला वर्ग है- (वन रक्षक परीक्षा- 2018)

(a) ध, च, ड़ 
(b) च, द, घ 
(c) ख, छ, ठ 
(d) म, श, ध 

उत्तर 43. (c) 
 

44. जब एक ध्वनि का द्वित्व हो जाए, तब वह क्या कहलाता है? (वन रक्षक परीक्षा-2017)

(a) युग्मक ध्वनियाँ 
(b) संयुक्त ध्वनियाँ 
(c) संप्रक्त ध्वनियाँ 
(d) पारस्परिक ध्वनियाँ 

उत्तर 44. (a)


45. दन्योष्ठ्य ध्वनि कौन सी है? (वन रक्षक परीक्षा – 2017) 

(a) य 
(b) व 
(c) र 
(d) फ 

उत्तर 45. (b) 


46. सभी स्पर्श व्यंजन कौन से वर्ग में हैं? (वन रक्षक परीक्षा – 2018)

(a) क, च, प, द 
(b) ह, श, र, ब 
(c) य, श, द, र 
(d) क, र, ल, ह 

उत्तर 46. (a) 


47. अर्द्ध विवृत्त स्वर है- (वन रक्षक परीक्षा-2018)

(a) आ 
(b) ए 
(c) ऐ 
(d) ऊ 

उत्तर 47. (c) 


48. जिनकी ध्वनि केवल मुख से निकलती है, वे हैं- (वन रक्षक परीक्षा – 2018)

(a) वृत्ताकार स्वर 
(b) निरनुनासिक स्वर 
(c) संवृत स्वर 
(d) अनुनासिक स्वर 

उत्तर 48. (b) 


49. अंतस्थ और ऊष्म वर्ण कितने हैं? (वन रक्षक परीक्षा – 2018) 

(a) 7 
(b) 6 
(c) 8 
(d) 9 

उत्तर 49. (c) 


50. 'र' का विवरण है- (वन रक्षक परीक्षा – 2018)

(a) वर्त्स्य, लुंठित, सघोष, अल्पप्राण व्यंजन 
(b) वर्त्स्य, संघर्षी, अघोष, अल्पप्राण व्यंजन 
(c) वर्त्स्य, स्पर्श, सघोष, महाप्राण व्यंजन 
(d) वर्त्स्य, पार्श्विक, सघोष, महाप्राण व्यंजन 

उत्तर 50. (a) 



51. काकल्य वर्ण कौन-सा है- (वन रक्षक परीक्षा – 2018) 

(a) य  
(b) स 
(c) ह  
(d) ण 

उत्तर 51. (c)


52. 'य' का उच्चारण स्थान है- (वन रक्षक परीक्षा – 2018) 

(a) तालु 
(b) मूर्धा
(c) दाँत 
(d) ओष्ठ्य 

उत्तर 52. (a)


53. निम्नलिखित में से कौन से व्यंजन महाप्राण हैं? (UPPCL परीक्षा-2018) 

(a) त, द, म, प 
(b) ज्ञ, ग, च, ज 
(c) य, र, ल, व 
(d) श, ष, स, ह 

उत्तर 53. (d) 


54. स्पर्श, दन्त्य, अघोष और महाप्राण वर्ण कौन सा है- (UPPCL परीक्षा-2018)

(a) भ 
(b) थ 
(c) फ 
(d) छ 

उत्तर 54. (b) 


55. केवल मुँह से बोले जाने वाले सस्वर वर्णों को क्या कहते हैं? (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) विसर्ग 
(c) अनुनासिक 
(b) अनुस्वार 
(d) निरनुनासिक 

उत्तर 55. (d) 



56. निम्नलिखित में से व्यंजन तालव्य व्यंजन कहलाते हैं? (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) त, थ, द, ध 
(b) च, छ, ज, झ 
(c) प, फ, ब, भ 
(d) क, ख, ग, घ 

56. (b) 
 

उत्तर 57. किसके उच्चारण में कंठ और नासिका स्थान से मदद ली जाती है? (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) ङ 
(b) ञ 
(c) ल 
(d) फ 

57. (a) 


58. किसके उच्चारण में वर्त्स्य की सहायता ली जाती है- (UPPCL परीक्षा-2018)

(a) ष 
(b) श 
(c) स 
(d) भ 

उत्तर 58. (c) 


59. 'त' और 'द' को उच्चारण स्थल के आधार पर क्या कहते हैं- (UPPCL परीक्षा-2018)

(a) दन्त्य 
(b) दंतोष्ठ्य 
(c) मूर्धन्य 
(d) ओष्ठ्य 

उत्तर 59. (a) 


60. निम्न में अंतस्थ व्यंजन कौन सा है? (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) न 
(b) ल 
(c) घ 
(d) त 

उत्तर 60. (b)



61. निम्न में अघोष वर्ण कौन सा है- (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) ट 
(b) द 
(c) ढ़
(d) ड 

उत्तर 61. (a) 


62. निम्न में महाप्राण है- (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) ट 
(b) उ
(c) ऊ 
(d) ठ 

उत्तर 62. (d) 


63. मूर्धन्य, स्पर्श, सघोष, नासिक्य, अल्पप्राण व्यंजन कौन सा है- (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) ङ 
(b) ञ 
(c) ण 
(d) म 

उत्तर 63. (c) 


64. निम्न में अनुनासिक वर्ण कौन सा है- (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) ग 
(b) प 
(c) ण
(d) ट 

उत्तर 64. (c) 


65. निम्न में मूर्धन्य ध्वनि है ? (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) ढ 
(b) ख 
(c) त 
(d) झ

उत्तर 65. (a) 



66. उच्चारण स्थान के आधार पर निम्नलिखित में से 'दन्त्य' है- (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) प 
(b) म 
(c) उ 
(d) ल

उत्तर 66. (d) 


67. निम्न में दीर्घ स्वर कौन-सा है ? (UPPCL परीक्षा-2018)

(a) अ 
(b) उ 
(c) आ 
(d) इ 

उत्तर 67. (c) 


68. 'ह' का उच्चारण स्थान है? (UPPCL परीक्षा- 2011)

(a) कंठ 
(b) ओठ 
(c) तालु 
(d) दंत 

उत्तर 68. (a) 


69. अन्तस्थ व्यंजन कौन से वर्ग में है? (UPPCL परीक्षा – 2011) 

(a) द, ष, ह 
(b) य, ल, व 
(c) क, ज, फ 
(d) ट, ज, न 

उत्तर 69. (b) 


70. कौन से वर्ग के सभी व्यंजन अल्पप्राण हैं- (UPPCL परीक्षा-2018) 

(a) ह, म, क 
(b) क, च, त 
(c) फ, व, ल 
(d) द, घ, ट 

उत्तर 70. (b) 



71. ओठों की आकृति के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा अवृत्तमुखी स्वर है- (UPPCL परीक्षा - 2018)

(a) ओ 
(b) उ 
(c) ऊ 
(d) इ 

उत्तर 71. (d) 


72. जिह्वा के आधार पर स्वर कितने प्रकार के होते हैं- (VDO परीक्षा - 2018)

(a) 6 
(b) 3 
(c) 4
(d) 2 

उत्तर 72. (b) 


73. हिन्दी में ध्वनियाँ कितने प्रकार की होती हैं- (VDO परीक्षा - 2018)

(a) 4 
(b) 6 
(c) 8 
(d) 2 

उत्तर 73. (4 


74. मात्रा के आधार पर स्वर कितने प्रकार के होते हैं? (VDO परीक्षा - 2018)

(a) 3 
(b) 5 
(c) 4 
(d) 2 

उत्तर 74. (a) 


75. एक से अधिक वर्णों के मेल को कहते हैं- (VDO परीक्षा - 2018)

(a) व्यंजन
(b) स्वर 
(c) अनुस्वार 
(d) अक्षर 

उत्तर 75. (a) 



76. जिनका उच्चारण स्वतंत्रता से होता है और जो व्यंजन के उच्चारण में सहायक होते हैं उसे कहते हैं- (VDO परीक्षा - 2018)

(a) स्वर 
(b) व्यंजन 
(c) संज्ञा 
(d) विसर्ग 

उत्तर 76. (a) 


77. इ, ई, च, छ, ज, झ, ञ आदि का उच्चारण किससे होता है- (VDO परीक्षा - 2018)

(a) ओष्ठ से 
(b) कंठ्य से 
(c) तालव्य से 
(d) मूर्धन्य से 

उत्तर 77. (c) 


78. निम्न में दीर्घ स्वर है- (VDO परीक्षा - 2018)

(a) ऐ 
(b) इ 
(c) ए 
(d) ई 

उत्तर 78. (d) 


79. निम्न में अन्तःस्थ व्यंजन कौन सा है- (VDO परीक्षा - 2018)

(a) व 
(b) स 
(c) ज 
(d) ग 

उत्तर 79. (a) 


80. निम्न में अल्पप्राण व्यंजन कौन-सा है- (VDO. परीक्षा – 2018)

(a) ठ 
(b) घ 
(c) ग 
(d) ख 

उत्तर 80. (c) 



81. निम्न में घोष वर्ण कौन-सा है ? (VDO. परीक्षा – 2018)

(a) क 
(b) ट 
(c) च 
(d) ज 

उत्तर 81. (d) 


82. निम्न में ओष्ठय वर्ण कौन सा है? (VDO. परीक्षा – 2018)

(a) उ 
(b) इ 
(c) आ 
(d) अ 

उत्तर 82. (a) 


83. वर्ण तालिका के अनुसार ह्रस्व, दीर्घ और प्लुत क्या है- (युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा - 2018)

(a) मात्रा 
(b) व्यंजन 
(c) स्वर 
(d) विसर्ग 

उत्तर 83. (c) 

84. लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिये जो चिह्न मान लिए गए है जिस रूप में ये लिखे जाते हैं उसे.............कहते हैं- (युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा - 2018)

(a) लिपि 
(b) ध्वनि 
(c) व्यंजन 
(d) स्वर  

उत्तर 84. (a) 


85. प, फ, ब, भ, म व्यंजन होते हैं- (युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा - 2018)

(a) तालव्य 
(b) कंठ्य 
(c) ओण्ठ्य 
(d) दन्त्य 

उत्तर 85. (c) 

 

86. दो व्यंजन जब एक साथ मिलते हैं, तो क्या कहलाते हैं? (युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा - 2018)

(a) अन्तःस्थ 
(b) महाप्राण 
(c) अल्पप्राण 
(d) संयुक्त व्यंजन 

उत्तर 86. (d) 


87. निम्न में अघोष वर्ण कौन सा है- (युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा - 2018)

(a) ब 
(b) प 
(c) ग 
(d) घ 

उत्तर 87. (b) 


88. निम्न में कण्ठ्य वर्ण कौन सा है? (युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा - 2018)

(a) इ 
(b) ई 
(c) अ 
(d) उ 

उत्तर 88. (c) 


89. निम्न में दीर्घ स्वर कौन सा है? (युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा - 2018)

(a) ए 
(b) ऐ 
(c) आ  
(d) ओ 

उत्तर 89. (c) 


90. निम्न में महाप्राण व्यंजन कौन सा है? (युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा - 2018)

(a) भ 
(b) म 
(c) त  
(d) द 

उत्तर 90. (a) 
 


91. निम्न में अन्तस्थ व्यंजन कौन सा है? (युवा कल्याण अधिकारी परीक्षा - 2018)

(a) ट  
(b) क 
(c) य 
(d) च 

उत्तर 91. (c) 


92. सघोष वर्ण कौन सा है ? (लोअर II परीक्षा - 2018) 

(a) श 
(b) थ 
(c) ब 
(d) प 

उत्तर 92. (c) 


93. उष्म व्यंजन कौन सा है ? (लोअर II परीक्षा - 2018)

(a) म 
(b) ल 
(c) ज 
(d) ह 

उत्तर 93. (d) 




94. निम्न में से कौन-सा स्वर कंठतालव्य है? (लोअर I परीक्षा- 2019)

(a) ए 
(b) औ 
(c) ई
(d) आ 

उत्तर 94.(a) 


95. जिन स्वरों के उच्चारण में नाक से हवा निकलती है, उन्हें कहते हैं- (लोअर I परीक्षा- 2019)

(a) मौखिक स्वर 
(b) लुंठित स्वर 
(c) निरनुनासिक स्वर 
(d) अनुनासिक स्वर 

उत्तर 95. (d) 



96. निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तःस्थ व्यंजन है- (लोअर I परीक्षा- 2019)

(a) च 
(b) ट 
(c) प 
(d) ल 

उत्तर 96. (d) 


97. अनुस्वार किसका कार्य करता है? (लोअर I परीक्षा- 2019)

(a) पंचम वर्ण का 
(b) चद्रबिंदु का 
(c) स्वर का 
(d) विसर्ग का 

उत्तर 97. (a) 


98. निम्न लिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन सी है? (लोअर I परीक्षा- 2019)

(a) र 
(b) ण 
(c) ल 
(d) च 

उत्तर 98. (c) 


99. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दन्त्य नहीं है? (लोअर I परीक्षा- 2019)

(a) ल 
(b) च 
(c) द 
(d) त 

उत्तर 99 (b) 


100. हिन्दी स्वरों का वर्गीकरण जब जीभ के भाग के आधार पर किया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सा भेद इसके अंतर्गत नहीं आएगा। (लोअर I परीक्षा- 2019)

(a) पश्च स्वर 
(b) विवृत्त स्वर 
(c) मध्य स्वर 
(d) अग्रस्वर 

उत्तर 100. (b) 



101. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त स्वर नहीं है? (लोअर I परीक्षा- 2019)

(a) ओ 
(b) ए 
(c) ऐ 
(d) ऊ 

उत्तर 101. (d) 


102. हिन्दी वर्णमाला में अन्तः स्थ व्यंजन कौन से हैं? (VDO. पुनर्परीक्षा - 2016)

(a) क्ष, त्र, ज्ञ, श्र 
(b) श, ष, स, ह 
(c) च, छ, ज, झ 
(d) य, र, ल, व 

उत्तर 102. (d) 


103. हिन्दी वर्णमाला में उष्म व्यंजन कौन से हैं? (UPPCS (Pre) परीक्षा - 2012, आबकारी सिपाही परीक्षा-2016)

(a) त, थ, द, ध 
(b) श, ष, स, ह 
(c) च, छ, त, झ 
(d) ट, ठ, ड, ढ 

उत्तर 103. (b) 

104. हिन्दी भाषा में कुल वर्ण लिपियाँ हैं- (जूनियर इंजीनियर / तकनीकी परीक्षा-2016)

(a) 33 
(b) 48 
(c) 52 
(d) 44 

उत्तर 104. (c) 


105. मध्य स्वर कहते हैं- (जूनियर इंजीनियर / तकनीक परीक्षा-2016)

(a) अ 
(b) ई 
(c) उ
(d) इ 

उत्तर 105. (a)


106. निम्न में कण्ठ वर्ण है- (जूनियर इंजीनियर / तकनीकी परीक्षा – 2016)

(a) अ, ह, विसर्ग (:) 
(b) इ, य, श 
(c) ऌ, स, ल 
(d) ऋ, ए, व 

उत्तर 106. (a) 


107. निम्न में से कौन-सा व्यंजन स्पर्श संघर्षी है- (अमीन परीक्षा - 2016)

(a) ज 
(b) ष 
(c) र 
(d) ह 

उत्तर 107. (a) 


108. 'ऐ' के उच्चारण स्थान का नाम है- (राजस्व निरीक्षक परीक्षा – 2016) 

(a) दंत्य 
(b) कंठतालव्य 
(c) तालव्य 
(d) कंठोण्ठ्य 

उत्तर 108. (b) 


109. 'श' का उच्चारण स्थान है- (गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा – 2016)

(a) मूर्द्धा 
(c) कंठ 
(b) दन्त 
(d) तालु 

उत्तर 109. (d) 


110. कौन-सी ध्वनि महाप्राण नहीं है? (लोअर III परीक्षा – 2016) 

(a) घ 
(b) ज 
(d) ख 
(c) झ 

उत्तर 110. (b) 



111. भाषा विज्ञान की दृष्टि से 'ऊ' किस प्रकार का स्वर है- (कनिष्ठ सहायक परीक्षा – 2016) 

(a) पश्च संवृत 
(b) अग्र विवृत 
(c) पश्च विवृत 
(d) अग्र संवृत 

उत्तर 111. (a) 


112. अघोष वर्ण कौन सा है? (लोअर II परीक्षा-2015)

(a) स 
(b) अ 
(c) ज 
(d) ह 

उत्तर 112. (a) 


113. 'व' का उच्चारण स्थान है- (लोअर I परीक्षा-2015)

(a) कण्ठोष्ठ 
(b) दन्त 
(c) दन्तोष्ठ 
(d) ओष्ठ 

उत्तर 113. (c) 


114. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है- (VDO परीक्षा – 2015) 

(a) 36 
(c) 33 
(b) 32 
(d) 34 

उत्तर 114. (c) 


115. हिन्दी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम किस वर्ण के बाद आता है? (VDO परीक्षा – 2015) 

(a) त्र 
(b) ज्ञ 
(c) क 
(d) छ 

उत्तर 115. (c) 



116. कौन-सा ऊष्म व्यंजन नहीं है? (जूनियर इंजीनियर/तकनीकी परीक्षा-2015) 

(a) ग 
(b) श 
(c) स  
(d) ह 

उत्तर 116. (a) 


117. संयुक्त व्यंजन 'ज्ञ' बनता है- (जूनियर इंजीनियर / तकनीकी परीक्षा-2015)

(a) ग + अ
(b) ज् + ञ 
(c) क + ग 
(d) ग् + न 

उत्तर 117. (b) 


118. 'व' व्यंजन है- (जूनियर इंजीनियर / तकनीकी परीक्षा-2015) 

(a) अन्तस्थ
(b) अघोष 
(c) उष्म  
(d) महाप्राण 

उत्तर 118. (a) 


119. निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है- (वन रक्षक भर्ती परीक्षा- 2015)

(a) ए 
(b) अ 
(c) उ 
(d) त्र 

उत्तर 119. (d) 


120. इनमें से कौन संयुक्त व्यंजन नहीं है? (असिस्टेंट एकाउन्टेंट परीक्षा-2015)

(a) फ 
(b) क्ष 
(c) ज्ञ 
(d) त्र 

उत्तर 120. (a) 



121. किस वर्ण का उच्चारण स्थान तालु है- (चकबंदी लेखपाल परीक्षा – 2015)

(a) ओ 
(c) ऐ 
(b) ह 
(d) छ 

उत्तर 121. (d) 


122. निम्न में से कौन - सा व्यंजन संघर्षी है- चकबंदी लेखपाल परीक्षा-2015 

(a) झ 
(b) ठ 
(c) ह 
(d) म 

उत्तर 122. (c) 


123. निम्नलिखित में से कौन 'ट' वर्ग में नहीं है? (परिचालक परीक्षा-2015) 

(a) ठ 
(b) ण 
(c) ढ 
(d) ध 

उत्तर 123. (d) 


124. निम्न में महाप्राण व्यंजन है- (स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा – 2015) 

(a) ज 
(b) व 
(c) प 
(d) घ 

उत्तर 124. (d) 


125. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त स्वर है- (स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा – 2015) 

(a) ए, ऐ, ऋ 
(b) ए, ऐ, ओ, औ 
(c) आ, ए, औ 
(d) अ, ए, ओ 

उत्तर 125. (b) 



126. प्रत्येक वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण क्या कहलाता है? (कनिष्ठ सहायक पुनर्परीक्षा- 2019) 

(a) उत्क्षिप्त 
(c) महाप्राण 
(b) अनुनासिक 
(d) अह्यप्राण 

उत्तर 126. (c) 


127. 'ट' वर्ग उच्चारण की दृष्टि से किस प्रकार की ध्वनि है ? (गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा – 2019)

(a) तालव्य 
(b) मूर्धन्य 
(c) दन्त्य 
(d) कण्ठ्य 

उत्तर 127. (b) 


128. निम्नलिखित में से कौन सा दीर्घ स्वर है- (गन्ना पर्यवेक्षक - परीक्षा- 2019)

(a) ए 
(b) आ 
(c) उ 
(d) ओ 

उत्तर 128. (b) 


129. च, छ, ज, झ, ञ का उच्चारण होता है- (लोअर - II परीक्षा- 2019) 

(a) दन्त्य से 
(b) ओण्ठ से
(c) तालु से 
(d) मूर्द्धा से 

उत्तर 129. (c) 


130. शब्द की सबसे छोटी इकाई है- (UPP परीक्षा-2017) 

(a) व्यंजन 
(b) स्वर 
(c) वर्ण  
(d) आयोगवाह 

उत्तर 130. (c) 



131. जो वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ उन्हें क्या कहा जाता है? (UPP परीक्षा- 2019) 

(a) वर्णमाला 
(b) स्वर 
(c) व्यंजन 
(d) ध्वनियाँ 

उत्तर 131.(c)


132. निम्नलिखित में से कौन से शब्द में 'ऋ' की मात्रा का उपयोग हुआ है- (UPP परीक्षा – 2018) 

(a) वृष्टि
(b) रिपु 
(c) क्रिया 
(d) वर्षा

उत्तर 132. (a) 


133. व्यंजन को स्वर रहित लिखने के लिए किस चिह्न का उपयोग किया जाता है- (UPP परीक्षा- 2019)

(a) हलंत् 
(b) अनुस्वार 
(c) स्वर 
(d) अनुनासिक 

उत्तर 133. (a) 


134. भाषा की मूल इकाई है- (UPSI मृतक आश्रित परीक्षा-2016)

(a) संकेत 
(b) वर्णमाला 
(c) अक्षर 
(d) ध्वनि 

उत्तर 134. (d) 


135. शब्द की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है? (UPP परीक्षा – 2018)

(a) व्यंजन 
(b) आयोगवाह 
(d) स्वर 
(c) वर्ण 

उत्तर 135. (c) 



136. 'श' का उच्चारण स्थान है- (UPP परीक्षा – 2018)

(a) तालु 
(b) दंत 
(c) मूर्धा 
(d) कंठ 

उत्तर 136. (a) 


137. वर्णों के कितने भेद हैं? (UPP परीक्षा-2018)

(a) दो 
(b) दस 
(c) आठ 
(d) सात 

उत्तर 137. (a) 


138. वर्णों के समुदाय को क्या कहते हैं? (UPP परीक्षा – 2018)

(a) सर्वनाम 
(b) क्रिया 
(c) अक्षर 
(d) वर्णमाला 

उत्तर 138. (d)


139. निम्न में कौन सा वर्ण अघोष है- (UPP परीक्षा – 2018) 

(a) घ 
(c) ज 
(b) क 
(d) ग 

उत्तर 139. (b) 


140. कौन से शब्द में 'र' व्यंजन नहीं है- (UPP परीक्षा – 2018)

(a) क्रम 
(b) मातृभूमि 
(c) मात्र 
(d) मूर्धा 

उत्तर 140. (b) 
क्रम क् + र् + अ + म् + अ 
मातृभूमि- म् + आ + त् + ऋ + भ् + ऊ + म् + इ 
मात्र म् + आ + त् + र् + अ 
मूर्धा म् + ऊ + र् + ध् + आ 



141. निम्न में तालव्य ध्वनि है- (UPP परीक्षा- 2019)

(a) श 
(b) ट 
(c) प 
(d) क 

उत्तर 141. (a) 


142. स्वर रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है तब क्या कहलाता है? (UPP परीक्षा- 2019)

(a) तालव्य 
(b) द्वित्व 
(c) स्वरतंत्रीय 
(d) संयुक्ताक्षर 

उत्तर 142. (d) 


143. कौन - सा व्यंजन नासिका द्वारा उच्चारित होता है ? (UPP परीक्षा- 2019) 

(a) ड 
(b) ज 
(c) द 
(d) ण 

उत्तर 143. (d)


144. निम्न में से संयुक्त व्यंजन कौन-सा नहीं है? (UPTET परीक्षा – 2018) 

(a) त्र 
(b) क्ष 
(c) य 
(d) ज्ञ 

उत्तर 144. (c) 


145. जिनका उच्चारण ऊपर के दाँतों पर जीभ लगाने से होता है, उन्हें क्या कहते हैं? (UPTET परीक्षा – 2018) 

(a) दन्त्य 
(b) कंठ्य 
(c) अनुनासिक 
(d) मूर्धन्य 

उत्तर 145. (a) 



146. निम्न में से 'उष्म व्यंजन' कौन से हैं? (UPTET परीक्षा – 2018) 

(a) श, ष, स 
(b) अ, ब, स 
(c) य, र, ल 
(d) च, छ, ज 

उत्तर 146. (a) 


147. 'श' ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है? (UPTET परीक्षा - 2017)

(a) तालु 
(b) दंत 
(c) मूर्द्धा 
(d) दंतालु 

उत्तर 147. (a) 


148. 'ङ' का उच्चारण स्थान होता है- (UPTET परीक्षा – 2017) 

(a) नासिक्य 
(b) कण्ठोष्ठ्य 
(c) कंठतालव्य 
(d) मूर्धन्य 

उत्तर 148. (a) 


149. 'ट' वर्ग में किस प्रकार के व्यंजन हैं? (UPTET परीक्षा – 2015)

(a) मूर्धन्य 
(b) तालव्य 
(c) कंठ्य 
(d) दन्त्य 

उत्तर 149. (a) 


150. अर्ध स्वर है- (UPTET परीक्षा – 2016)

(a) य, व
(b) इ, उ
(c) ऋ, ष
(d) ऋ, ऌ

उत्तर 150. (a)



151. 'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है? (UPTET परीक्षा – 2013)

(a) कण्ठ 
(b) दंत 
(c) मूर्द्धा 
(d) तालु 

उत्तर 151. (a)


152. 'क्ष' वर्ण किसके योग से बना है? (UPTET परीक्षा – 2013) 

(a) क् + ष 
(b) क् + च 
(c) क् + श 
(d) क् + छ 

उत्तर 152. (a) 


153. श, ष, स . के अन्तर्गत आते हैं- (दिल्ली केंद्रीय विद्यालय PGT परीक्षा – 2015)

(a) उष्म 
(b) स्पर्श 
(c) अन्तस्थ 
(d) संयुक्त 

उत्तर 153. (a) 


154. निम्नलिखित में अघोष अल्पप्राण ध्वनि कौन-सी है ? (UPPGT परीक्षा – 2010) 

(a) झ 
(b) ठ 
(c) ज 
(d) क, त 

उत्तर 154. (d) 


155. निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए- (उ. प्र. जेल वार्डर एवं फायरमैन परीक्षा, 2020)

(a) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवें व्यंजन सघोष हैं । 
(b) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं। 
(c) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं। 
(d) सभी विसर्ग सघोष हैं। 

उत्तर 155. (d) 



156. निम्नलिखित व्यंजनों में नासिक्य व्यंजन है- (उ. प्र. जेल वार्डर एवं फायरमैन परीक्षा, 2020)

(a) न् 
(b) च् 
(c) ढ़
(d) श् 

उत्तर 156. (a)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)