हमारी मांग
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विज्ञापन संख्या 07-परीक्षा/2019 ASO/ARO का परिणाम घोषित करो।
सभी साथियों को नमस्कार || जैसा की आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी/ सहायक शोध अधिकारी भर्ती जो एक स्पेशल भर्ती होनी चाहिए थी उसको 4 वर्ष से अधर में लटका कर अभ्यर्थियों की परेशानियों की लगातार उपेक्षा की जा रही रही है।
तो आइये दोस्तों हम साथ साथ हैं क्योंकि यही समय है और सही समय है
Twitter Handle और Tweet Formate
@CMOfficeUP @myogiadityanath @InfoDeptUP @yadavakhilesh @brajeshpathakup @kpmaurya1 @OfficeOfKPM
जनसुनवाई ऐप के द्वारा Application Formate
"अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (ASO) के पद हेतु विज्ञापन संख्या 07-परीक्षा/2019, सितम्बर 2019 में जारी किया गया था, जिसकी परीक्षा ASO के अभ्यर्थियों के कई प्रयासों, प्रदर्शनों, और ज्ञापन दिए जाने के उपरांत आयोग द्वारा यह परीक्षा 2.5 वर्ष बाद 22 मई 2022 को आयोजित कराई गयी. इसके बाद Answer Key और Revised Answer Key के लिए भी कई बार अभ्यर्थियों को आयोग के चक्कर काटने पड़े. अब सभी अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम के लिए आयोग के चक्कर काट रहे हैं. आयोग की इस भर्ती के प्रति ऐसी उदासीनता ने अभ्यर्थियों के मानसिक, आर्थिक, पारिवारिक कष्टों का सामना करने के लिए मजबूर किया है. हमारी आयोग से मांग है ASO/ARO परीक्षा 2019 का परिणाम जल्द से जल्द जारी कर आगे की शेष प्रक्रिया को पूरा कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का कष्ट किया जाए"