World Geogeaphy MCQ in Hindi

0

विश्व का भूगोल

प्रिय दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विश्व का भूगोल से सम्बंधित बहुत सारे  टॉपिक पर प्रश्न पूछे जाते हैं तो दोस्तों हमनें आपकी अध्ययन के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है आप ये प्रश्न को अच्छे से पढ़ कर इन प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट भी दें और अपनी तैयारी को एक नया आयाम प्रदान करें 

World Geography Online Test Click Here


1 . आकाशगंगा को किस रूप में वर्गीकृत किया गया है ?
( a ) अनियमित
( b ) अण्डाकार
( c ) सर्पिलाकार 
( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -( c ) सर्पिलाकार 




2 . पृथ्वी का सबसे निकटतम तारा कौन - सा है ?  
( a ) सूर्य 
( b ) सेन्टारस 
( c ) शनि 
( d ) मंगल

उत्तर -( a ) सूर्य 

3 . निम्न में से कौन - से खगोलीय पिण्ड सौरमण्डल में शामिल होते हैं ? 
( a ) सूर्य
( b ) उल्का पिण्ड 
( c ) क्षुद्रग्रह 
( d ) ये सभी

उत्तर -( d ) ये सभी


4 . आकार के अनुसार सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन - सा है ? 
( a ) बुध 
( b ) मंगल 
( c ) पृथ्वी 
( d ) यूरेनस

उत्तर - ( a ) बुध 

5 . पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में कितना समय लगता है ?  
( a ) 362 दिन 
( b ) 365 दिन 
( c ) 366 दिन 
( d ) 355 दिन

उत्तर - ( b ) 365 दिन 


6 . शनि गृह सूर्य की परिक्रमा कितने वर्षों में पूरी करता है ?  
( a ) 686 दिन 
( b ) 29 . 5 वर्ष
( c ) 84 वर्ष 
( d ) 164 . 8 वर्ष

उत्तर - ( b ) 29 . 5 वर्ष

7 . सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ? 
( a ) 5 . 5 मिनट
( b ) 6 . 5 मिनट 
( c ) 7 . 15 मिनट 
( d ) 8 . 16 मिनट

उत्तर - ( d ) 8 . 16 मिनट






8 . निम्न में से किस तिथि को पृथ्वी सूर्य के अत्यधिक निकट होती है ? 
( a ) 3 जनवरी 
( b ) 10 फरवरी 
( c ) 4 जुलाई 
( d ) 5 अगस्त


उत्तर - ( a ) 3 जनवरी 

9 . निम्न में से किस दिन पृथ्वी पर दिन - रात बराबर होते है ?   
( a ) 21 मार्च 
( b ) 21 सितम्बर 
( c ) 21 दिसम्बर 
( d ) 21 जून

उत्तर - ( a ) 21 मार्च 


10 . वसन्त विषुव की स्थिति कब होती है ?
( a ) 21 मार्च 
( b ) 22 मई 
( c ) 23 सितम्बर 
( d ) 23 दिसम्बर

उत्तर - ( a ) 21 मार्च 


11 . चन्द्रग्रहण किस तिथि को लगता है ?
( a ) अमावस्या को 
( b ) पूर्णिमा को 
( c ) पंचमी को 
( d ) अष्टमी को


उत्तर - ( b ) पूर्णिमा को 

12 . समुद्री जल का एक निश्चित अन्तराल पर ऊपर उठना तथा गिरना क्या कहलाता है ?
( a ) ज्वार 
( b ) भाटा 
( c ) ' a ' और ' b ' दोनों 
( d ) ज्वारीय तरंग

उत्तर - ( c ) ' a ' और ' b ' दोनों


13 . पृथ्वी की आन्तरिक संरचना की भूपर्पटी में कौन - सा तत्त्व पाया जाता है ?
( a ) सिलिका 
( b ) मैग्नीशियम 
( c ) निकिल 
( d ) लोहा

उत्तर - ( a ) सिलिका 


14 . पृथ्वी के केन्द्र में कौन - सा पदार्थ पाया जाता हे ?
( a ) निकिल 
( b ) ग्रेनाइट 
( c ) बेसाल्ट 
( d ) चूना - पत्थर

उत्तर - ( a ) निकिल 


15 . निम्न में से कौन - से पृथ्वी के आन्तरिक संरचना के भाग है ?
( a ) भूपर्पटी 
( b ) मेण्टल 
( c ) क्रोड 
( d ) ये सभी

उत्तर - ( d ) ये सभी


16 . पृथ्वी की रचना में किस तत्त्व की बहुलता है ?
( a ) सिलिकॉन 
( b ) ऑक्सीजन 
( c ) एल्युमीनियम 
( d ) लोहा

उत्तर - ( b ) ऑक्सीजन


17 . पृथ्वी के कुल भाग के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर जल है ?
( a ) 29 % 
( b ) 51 % 
( c ) 71 % 
( d ) 78 %


उत्तर - ( c ) 71 % 


18 . एण्डीज पर्वतमाला कहाँ अवस्थित है ?

( a ) दक्षिण अफ्रीका 
( b ) उत्तरी अमेरिका 
( c ) दक्षिण अमेरिका 
( d ) कनाडा

उत्तर - ( c ) दक्षिण अमेरिका 


19 . ' माउण्ट इल्बर्ट ' किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी है ?
( a ) रॉकी 
( b ) आल्पस 
( c ) एण्डीज 
( d ) काकेशस

उत्तर - ( a ) रॉकी 






20 . अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी का क्या नाम है ?
( a ) एटलस 
( b ) काकेशस 
( c ) मेटरहॉर्न 
( d ) किलिमंजारो


उत्तर -  ( d ) किलिमंजारो







21 . विश्व की दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन - सी है?
( a ) एवरेस्ट 
( b ) K 2 
( c ) कैलाश 
( d ) माउण्ट मैकिले


उत्तर - ( b ) K 2 

22 . ' माउण्ट मैकिले ' कहाँ अवस्थित है ?
( a ) उत्तर अमेरिका 
( b ) दक्षिण अमेरिका 
( c ) यूरोप

( d ) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर - ( a ) उत्तर अमेरिका

23 . ' आल्पस पर्वत की सर्वोच्च चोटी कौन - सी है ?
( a ) माउण्ट एलब्रस 
( b ) कोस्किशुओ 
( c ) माउण्ट ब्लैंक 
( d ) माउण्ट इल्बर्ट

उत्तर - ( c ) माउण्ट ब्लैंक


24 . निम्न में से कौन - सी चोटी ज्वालामुखीय अभिक्रिया के लिए विख्यात है ?
( a ) काकेशस 
( b ) फ्यूजीयामा 
( c ) किलिमंजारो 
( d ) K 2

उत्तर - ( b ) फ्यूजीयामा


25 . ' एकांकागुआ ' की चोटी किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है ? 
( a ) एण्डीज 
( b ) आल्पस 
( c ) फ्यूजीयामा 
( d ) काकेशस

उत्तर - ( a ) एण्डीज



26 . किलिमंजारो पर्वत चोटी कहाँ अवस्थित है ?
( a ) केन्या
( b ) जिम्बाम्बे 
( c ) तंजानिया 
( d ) सोमालिया

उत्तर - ( c ) तंजानिया


27 . ' अनातोलिया का पठार ' कहाँ अवस्थित है ?
( a ) तुर्की 
( b ) अमेरिका 
( c ) मैक्सिको 
( d ) ईरान

उत्तर - ( a ) तुर्की 


28 . निम्न में से कौन - सा गर्त प्रशान्त महासागर में नहीं है ?
( a ) अल्यूशियन गर्त 
( b ) टोंगा गर्त 
( c ) मेरियाना गर्त 
( d ) सुण्डा गर्त

उत्तर - ( c ) मेरियाना गर्त


29 . पाक जलसन्धि किन दो देशों को जोड़ती है ?
( a ) भारत - चीन 
( b ) भारत - श्रीलंका 
( c ) भारत - मालदीप
( d ) भारत - बांग्लादेश

उत्तर - ( b ) भारत - श्रीलंका 


30 . ' हडसन की खाड़ी ' किस देश में अवस्थित है ?
( a ) अमेरिका 
( b ) अर्जेण्टीना 
( c ) कनाडा 
( d ) इंग्लैण्ड

उत्तर - ( c ) कनाडा 


31 . ' अण्डमान सागर तथा चीन सागर ' को कौन - सी जलसन्धि जोड़ती है ?
( a ) मलक्का 
( b ) सुण्डा 
( c ) होर्मुज 
( d ) डेविस

उत्तर - ( a ) मलक्का


32 . निम्नलिखित में से कौन - सी सबसे लम्बी नदी है ?
( a ) अमेजन 
( b ) आमूर 
( c ) कांगो 
( d ) लीना

उत्तर - ( a ) अमेजन


33 . अफ्रीका की कौन - सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है ?
( a ) जम्बेजी 
( b ) लिम्पोपो 
( c ) कांगो 
( d ) नाइजर

उत्तर - ( b ) लिम्पोपो 


34 . ग्रेट - साल्ट झील कहाँ स्थित है ?
( a ) ईरान 
( b ) यूएसए ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) 
( c ) तुर्की 
( d ) भारत

उत्तर - ( b ) यूएसए ( संयुक्त राज्य अमेरिका )


35 . विश्व की सबसे गहरी झील कौन - सी है ?
( a ) बैकाल 
( b ) कैस्पियन सागर 
( c ) अमेजन 
( d ) कांगो

उत्तर - ( a ) बैकाल 


36 . एंजिल जलप्रपात ' कहाँ अवस्थित है ?
( a ) नॉर्वे 
( b ) वेनेजुएला 
( c ) भारत 
( d ) कनाडा

उत्तर - ( b ) वेनेजुएला


37 . नियाग्रा जलप्रपात कहाँ अवस्थित है ?
( a ) कनाडा 
( b ) भारत 
( c ) रूस 
( d ) जर्मनी

उत्तर - ( a ) कनाडा


38 . निम्नलिखित में से कौन - विश्व की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है ?
( a ) कील नहर 
( b ) पनामा नहर 
( c ) सू नहर 
( d ) स्वेज नहर
उत्तर - ( d ) स्वेज नहर


39 . ' कील नहर ' विश्व के किस देश में अवस्थित है ?
( a ) संयुक्त राज्य अमेरिका 
( b ) जर्मनी 
(c) रूस 
( d ) पनामा
उत्तर - ( b ) जर्मनी 

40 . कौन - सा देश तम्बाकू उत्पादन में विश्व में प्रथम है ?
( a ) चीन 
( b ) भारत 
( c ) पाकिस्तान 
( d ) बांग्लादेश
उत्तर -( a ) चीन 

41 . विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन कहाँ होता है ? 
( a ) भारत 
( b ) मिस्र 
( c ) अमेरिका 
( d ) रूस
उत्तर - ( c ) अमेरिका

42 . ' कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन ' किस देश में होता है ?
( a ) चीन 
( b ) भारत 
( c ) ब्राजील 
( d ) श्रीलंका
उत्तर - ( c ) ब्राजील 

43 . निम्न में से कौन - सा देश मक्का का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
( a ) अमेरिका 
( b ) ब्राजील 
( c ) अर्जेण्टीना 
( d ) वियतनाम
उत्तर - ( a ) अमेरिका 

44 . विश्व में लौह - अयस्क के तीन अग्रणी उत्पादक देश हैं
( a ) ऑस्ट्रेलिया , चीन , संयुक्त राज्य अमेरिका 
( b ) चीन , ऑस्ट्रेलिया , ब्राजील 
( c ) रूस , संयुक्त राज्य अमेरिका , चीन 
( d ) संयुक्त राज्य अमेरिका , रूस , यूनाइटेड किंगडम
उत्तर - ( b ) चीन , ऑस्ट्रेलिया , ब्राजील 


45 निम्न में से कौन - सा दिन ' का सर्वाधिक उत्पादक देश है ? 
( a) चीन
( b ) इण्डोनेशिया 
(c) पेरू 
( d) ये सभी
उत्तर - ( d) ये सभी 

46 निम्नलिखित में से कौन - सा देश खनिज तेल का सर्वाधिक उत्पादन करता है ।
( a) रूस 
( b ) सऊदी अरब 
( c ) अमेरिका 
( d ) ईरान
उत्तर - ( d ) ईरान 

47 . ' माओरी ' जनजाति का निवास स्थल कहाँ है ?
( a ) न्यूजीलैण्ड 
( b ) रूस 
( c ) कांगो बेसिन 
( d ) कनाडा
उत्तर - ( a ) न्यूजीलैण्ड 

48 . कालाहारी मरुस्थल ( बोत्सवाना ) में कौन - सी जनजातियाँ पाई जाती है ?
( a ) खिरगीज 
( b ) जुलू 
( c ) बुशमैन 
( d ) बदू
उत्तर - ( c ) बुशमैन 

49 . ' ब ' जनजाति विश्व के किस देश में पाई जाती है ?
( a ) स्पेन 
( b ) अरब 
( c ) दक्षिण अफ्रीका 
( d ) कनाडा
उत्तर - ( c ) दक्षिण अफ्रीका

50 . निम्न में से कौन - सी जनजाति अर्जेण्टीना के पम्पास क्षेत्रों में पाई जाती है ?
( a ) एस्किमो 
( b ) मसाई 
( c ) गाउचो 
( d ) बांतू
उत्तर - ( c ) गाउचो 


51 . भूमध्यसागर के द्वार के नाम से किसे जाना जाता है ?
( a ) मुम्बई 
( b ) अरब सागर 
( c ) जिब्राल्टर 
( d ) क्यूबा
उत्तर - ( c ) जिब्राल्टर 

52 . ' सूर्योदय ' का देश किसे कहा जाता है ?
( a ) जापान 
( b ) कोरिया 
( c ) म्यांमार 
( d ) ल्हासा
उत्तर - ( a ) जापान 

53 . ' पामीर के पठार ' को किस नाम से जाना जाता है ?
( a ) विश्व का रखवाला 
( b ) संसार की छत 
( c ) सर्वोच्च छत
( d ) छतों की छत
उत्तर - ( b ) संसार की छत

54 . ' लैण्ड ऑफ द गोल्डन फ्लीस ' किसे कहा गया है ?
( a ) न्यूजीलैण्ड 
( b ) ऑस्ट्रेलिया 
( c ) सिंगापुर 
( d ) थाइलैण्ड
उत्तर - ( b ) ऑस्ट्रेलिया 

55 . बेल्जियम को किस नाम से जाना जाता है ?
( a ) कॉकपिट और बेल्जियम 
( b ) कॉकपिट ऑफ द वर्ल्ड 
( c ) कॉकपिट ऑफ यूरोप 
( d ) सिटी ऑफ गोल्डन गेट
उत्तर - ( c ) कॉकपिट ऑफ यूरोप 

56 . ' अन्ध महाद्वीप ' किसे कहा गया है ?
( a ) एशिया 
( b ) अफ्रीका 
( c ) यूरोप 
( d ) अमेरिका
उत्तर - ( b ) अफ्रीका

57 . ' लन्दन ' किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
( a ) टेम्स 
( b ) टाइबर 
( c ) पोटोमेक 
( d ) इरावदी
उत्तर - ( a ) टेम्स 


58 . फ्रांस की राजधानी पेरिस किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
( a ) टेम्स 
( b ) सीन 
( c ) टाइबर 
( d ) डेन्यूब
उत्तर - ( b ) सीन

59 . ' पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य । कौन - सी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है ?
( a ) रेडक्लिफ रेखा 
( b ) डूरण्ड रेखा 
( c ) मैगीनॉट रेखा 
( d ) हिण्डनबर्ग रेखा
उत्तर - ( b ) डूरण्ड रेखा

60 . ' 38वीं सामान्तर रेखा ' विश्व के किन दो देशों के मध्य अवस्थित है ?
( a ) जर्मनी एवं फ्रांस के मध्य 
( b ) जर्मनी एवं पोलैण्ड के मध्य
( c ) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के मध्य 
( d ) अमेरिका और कनाडा के मध्य
उत्तर - ( c ) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के मध्य

61. निम्नलिखित  में से कौन मरुस्थल जलवायु का संक्षेप में वर्णन करता है?
(A) गर्म तथा आर्द्र
(B) गर्म तथा शुष्क
(C) गर्म तथा गीला
(D) शुष्क तथा आर्द्र

उत्तर - (B) गर्म तथा शुष्क


62. मंगल ग्रह में कितने प्राकृतिक उपग्रह हैं?
(A) 3
(B) एक भी नहीं
(C) 2
(D) 1

उत्तर - (C) 2


63. हमारे सौर प्रणाली का निकटतम तारा निम्न है:
(A) श्वेत वामन
(B) अल्फ़ा सेन्चुरी
(C) ब्लैक होल
(D) भूरा वामन

उत्तर -(B) अल्फ़ा सेन्चुरी



64. जब रात को आकाश में चाँद बिलकुल भी दिखाई नहीं देता, तो इसे ______ कहा जाता है। 
(A) पूर्णिमा
(B) गिबस चंद्रमा
(C) अमावस्या
(D) अर्धचंद्र

उत्तर -(C) अमावस्या



65. उस ग्रह का नाम बताइये जो लाल रंग में दिखता है। 
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) पृथ्वी
(D) नेप्च्यून

उत्तर - (A) मंगल


66. 
(A)
(B)
(C)
(D)

उत्तर -



67. 
(A)
(B)
(C)
(D)

उत्तर -


68. 
(A)
(B)
(C)
(D)

उत्तर -



69. 
(A)
(B)
(C)
(D)

उत्तर -


70. 
(A)
(B)
(C)
(D)

उत्तर - 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)