General Science MCQ in hindi 01

0


1. पॉलीथिन एवं प्लास्टिक के बारे में सही कथन का चयन करें ? (MP Police 2017)

A) गैर - जैवनिम्नि है।
B.) विघटित होकर खराब गंध पैदा करते हैं।
C) हानिकारक नहीं है।
D) पर्यावरण में बहुत सरलता से निम्नीकृत हो जाते हैं।

उत्तर - A) गैर - जैवनिम्नि है।

2. वाटसन और क्रीक द्वारा डीएनए की द्विकुंडलित संरचना का प्रस्ताव ______ वर्ष में किया गया था।  (MP Police 2017)

(A) 1953
(B) 1997
(C) 1856
(D) 1962

उत्तर - (A) 1953




3. हवाई जहाज का आकार धारा रेखित होता है, ताकि वे _______ पर काबू पा सकें। (MP Police 2017)

(A) वायु का घर्षण बल
(B) सर्पी घर्षण
(C) स्थैतिक घर्षण
(D) बेल्लन घर्षण

उत्तर - (A) वायु का घर्षण बल




4. NaOH का 10 मिली विलयन HCL के दिए गए 7 मिली विलियन को उदासीन बना देता है, तो NaOH के उसी विलियन के 20 मिली को उदासीन बनाने के लिए HCL विलियन के _______ मिली आवश्यकता होगी।  (MP Police 2017)

(A) 20
(B) 14
(C) 10
(D) 7

उत्तर - (B) 14


5. उस पदार्थ को पहचानिये जो सूक्ष्म जीवों द्वारा निम्नीकृत नहीं किया जा सकता है।   (MP Police 2017)

(A) मृत पशु
(B) सब्जियों के छिलके
(C) खाली कांच की बोतलें
(D) क्षयमान पौधे

उत्तर - (C) खाली कांच की बोतलें

6. मिट्टी का तेल कोयले से अधिक तेजी से जलता है क्योंकि :  (MP Police 2017)
(A) इसका कैलोरीजनन मान कम होता है।
(B)उसमें कोयले की तुलना में अधिक ऑक्सीजन होती है।
(C) इसका प्रज्वलन - ताप कम होता है।
(D) यह तरल हाइड्रोकार्बन होता है।

उत्तर - (C) इसका प्रज्वलन - ताप कम होता है।

7. निम्नलिखित में से कौन सा एक संयोजन पशु कोशिका में उपस्थित नहीं है   (MP Police 2017)

(A) गॉल्जी काय और रसधानी
(B) कोशिका और लवक
(C) मैट्रोकॉंड्रिया और नाभिक
(D) कोशिकाद्रव्य और कोशिका झिल्ली

उत्तर - (B) कोशिका और लवक

8. दो अस्थियों को एकसाथ जोड़ता है।   
(MP Police 2017)
(A) वसीय ऊतक
(B) अस्थिरज्जु
(C) एरिओलार  ऊतक
(D) कंडरा
उत्तर - (B) अस्थिरज्जु

9.  वह रसायन प्रक्रिया जो कोशिकाओं में ऊर्जा अवमुक्त करती है,______ कहलाती है।  (MP Police 2017)
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) पाचन
(C) श्वसन
(D) उपापचय

उत्तर - (D) उपापचय


10. बीजदर पौधे ______में  रखे जाते हैं-  (MP Police 2017)

(A) टेरीडोफाइट
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) पुष्पोद्  भिद्दी

उत्तर - (D) पुष्पोद्  भिद्दी




11. अंकुर की रोपाई _____ के लिए की जाती है।  (MP Police 2017)
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) ज्वार

उत्तर - (A) चावल

12.  विद्युत फ्यूज़ का तार बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री में निम्न होना चाहिए :  (MP Police 2017)
(A) निम्न गलनांक
(B) निम्न चालकता
(C) उच्च गलनांक
(D) उच्च प्रतिरोध

उत्तर - (A) निम्न गलनांक


13. हजामत (शेविंग ) के लिए उपयोग में लाये जाने वाला वरीय दर्पण है।   (MP Police 2017)
(A) उत्तल
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) परवलयिक दर्पण

उत्तर - (B) अवतल दर्पण

14. लिग्नाइट, बिटुमेनि तथा इंटरसाइट निम्नलिखित में से किसकी विभिन्न कोटियां हैं?  (MP Police 2017)
(A) कोयला
(B) प्राकृतिक गैस
(C) जैव गैस
(D) नाभिकीय ईंधन

उत्तर - (A) कोयला

15.  पेप्टिक व्रण  ______के कारण होते हैं।   (MP Police 2017)
(A) टिटेनस
(B) प्रोटोज़ोअन
(C) विषाणु
(D) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी

उत्तर - (D) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी



16.  कृषि पशुओं का वैज्ञानिक प्रबंधन ______कहलाता है।   (MP Police 2017)
(A) मत्स्यपालन (Pisciculture)
(B) मुर्गीपालन (Poultry Farming)
(C) मधुमक्खी पालन  (Apiculture)
(D) पशुपालन (Animal Husbandry)

उत्तर - (D) पशुपालन (Animal Husbandry)


17.  संगठन का उच्चतम स्तर  क्या है?  (MP Police 2017)
(A) जीव
(B) परमाणु
(C) कोशिकाएं
(D) जैवमंडल

उत्तर - (D) जैवमंडल



18. क्या होगा यदि दो चुम्बकों के समान ध्रुवों को एक साथ लाया जाए ?  (MP Police 2017)
(A) वे एक दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगे।
(B) वे एक दूसरे को आकर्षित करेंगे।
(C) वे कभी  प्रतिकर्षित करेंगे तथा कभी आकर्षित करेंगे।
(D) वे न तो आकर्षित करेंगे और न ही प्रतिकर्षित करेंगे।

उत्तर - (A) वे एक दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगे।



19.  एककोशिकीय, यूकेरियोटिक सूक्ष्मजीव को दिया गया नाम बताइये।   (MP Police 2017)
(A) थैलोफाइटा
(B) प्रोटिस्टा
(C) मोनेरा
(D) कवक

उत्तर - (B) प्रोटिस्टा


20.  उपास्थि एक _________ संयोजी ऊतक है।  (MP Police 2017)
(A) कठोर
(B) तरल
(C) कोमल
(D) अर्द्ध तरल

उत्तर - (C) कोमल



21.  निम्न में से क्या आपको बीमार बना सकता है यदि आप एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं?  (MP Police 2017)
(A) इन्फ्लुएन्जा
(B) पोलियो
(C) कैंसर
(D) उच्च रक्त दाब

उत्तर - (A) इन्फ्लुएन्जा


22. मानव का मुख्य उत्सर्जी उत्पाद है:  (MP Police 2017)
(A) अमोनिया
(B) यूरिक अम्ल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) यूरिया

उत्तर - (D) यूरिया


23. गहरे सागर में गोताखोर  इसलिए विशिष्ट सूट पहनते है:  (MP Police 2017)
(A) समुद्र के उच्च दाब से बचने के लिए
(B) स्वयं को समुद्री जानवरों से बचाने के लिए
(C) शरीर को गीला होने से बचाने के लिए
(D) अपने शरीर का तापमान बनाये रखने के लिए

उत्तर - (A) समुद्र के उच्च दाब से बचने के लिए


24. आईसीयूएन रेड लिस्ट इसमें मदद करती है:  (MP Police 2017)
(A) प्रवासी पक्षियों की व्यापक सूची में
(B) केवल जनसँख्या का भौगोलिक वितरण करने में
(C) उपजाऊ भूमि का रेगिस्तान में रूपांतरण करने में
(D) पादप और पशु प्रजातियों की विश्वव्यापी संरक्षण स्तिथि का आकलन करने में

उत्तर - (D) पादप और पशु प्रजातियों की विश्वव्यापी संरक्षण स्तिथि का आकलन करने में


25.  विद्युत् धारा के चुम्बकीय प्रभाव को जिस वैज्ञानिक द्वारा खोजै गया था, उनका नाम था:  (MP Police 2017)
(A) माइकल फैराडे
(B) जॉनसन
(C) रदरफोर्ड
(D) हैन्स क्रिश्चियन ओस्र्टेड

उत्तर - (D) हैन्स क्रिश्चियन ओस्र्टेड



26.  जल में क्षार के विलय की प्रक्रिया है:  (MP Police 2017)
(A) बिना ऊष्मा विनिमय के साथ
(B) ऊष्माशोषी
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) बहि:स्फोटक

उत्तर - (C) ऊष्माक्षेपी



27.  लैक्टोबैसिलस इसमें विशेष भूमिका निभाता है:  (MP Police 2017)
(A) दूध से दही जमाने  में
(B) केक व ब्रेड बनाने में
(C) पनीर बनाने में
(D) एल्कोहॉल के निर्माण में किण्वन प्रक्रिया

उत्तर - (A) दूध से दही जमाने  में



28.  गैसों तथा नमीं का मार्ग पत्तियों तथा तनों पर ______कहलानें वाले छिद्रो के द्वारा नियंत्रित होता है।   (MP Police 2017)
(A) रंध्र
(B) नलिकाएं
(C) रक्षक कोशिकाएं
(D) अधिचर्म

उत्तर - (A) रंध्र


29. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?  (MP Police 2017)
(A) ओज़ोन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) ऑक्सीज़न
(D) मीथेन

उत्तर - (C) ऑक्सीज़न



30.  निम्नलिखित उपकरण में से किसका उपयोग पेट्रोल तथा जल के मिश्रण को अलग करने के लिए किया जा सकता है?  (MP Police 2017)
(A) कीप तथा फ़िल्टर पेपर
(B) चायना डिश
(C) पृथक्कारी कीप
(D) आसवन फ्लास्क

उत्तर - (C) पृथक्कारी कीप




31.  तनुकृत नाइट्रिक अम्ल को जब धातुओं के साथ उपचारित किया जाता है, तो हाइड्रोज़न प्राप्त नहीं होता। कथन जो इस प्रवृत्ति को उचित ठहराता है, वह है:   (MP Police 2017)
(A) तनुकृत नाइट्रिक अम्ल एक ऑक्सीकारक है।
(B) तनुकृत नाइट्रिक अम्ल एक नाइट्रीकरण अभिकर्ता है।
(C) तनुकृत नाइट्रिक अम्ल एक अपचायक है।
(D) तनुकृत नाइट्रिक अम्ल एक जलयोजन अभिकर्ता है।

उत्तर - (A) तनुकृत नाइट्रिक अम्ल एक ऑक्सीकारक है।



32.  अपतृण के जीव वैज्ञानिक नियंत्रण में, ओपंशिया अपतृण के नियंत्रण हेतु प्रयुक्त होने वाले कीट का नाम बताइए।   (MP Police 2017)
(A) भृंग
(B) कॉचनील कीट
(C) पुंमक्षी
(D) एफिड

उत्तर - (B) कॉचनील कीट


33. इलेक्ट्रिक आयरन में माइका शीट्स का उपयोग किया जाता है क्योंकि:  (MP Police 2017)
(A) माइका बहुत हल्का होता है और विद्युत् का अच्छा चालक है।
(B) माइका विद्युत् का अच्छा चालक  है
(C) माइका विद्युत तथा ऊष्मा का कुचालक है।
(D) माइका विद्युत का कुचालक है लेकिन ऊष्मा का  अच्छा चालक है।

उत्तर - (D) माइका विद्युत का कुचालक है लेकिन ऊष्मा का  अच्छा चालक है।




34. वन निम्न का एक उदाहरण है:  (MP Police 2017)
(A) एक उत्पादक
(B) एक जैव मंडल
(C) एक पारिस्थितिक तंत्र
(D) एक समुदाय

उत्तर - (C) एक पारिस्थितिक तंत्र



35. चन्द्रमा का आकार प्रतिदिन बदलता है, क्योंकि:  (MP Police 2017)
(A) हम चन्द्रमा का वह भाग देख सकते हैं जिससे सूर्य का प्रकाश परावर्तित  होता है।
(B) चंद्रमाँ के वायुमंडल की मोटाई बदलती रहती है।
(C) पृथ्वी चन्द्रमा पर छाया बनाती है।
(D) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा सदैव सीधी रेखा में होते हैं।

उत्तर - (A) हम चन्द्रमा का वह भाग देख सकते हैं जिससे सूर्य का प्रकाश परावर्तित  होता है।



36.  मनुष्य की आँख का वह भाग जो मंद एवं तीव्र प्रकाश के प्रति संवेदी होता है,_____है।  (MP Police 2017)
(A) नेत्र लेंस
(B) शलाका एवं शंकु
(C) कॉर्निया
(D) पुतली

उत्तर - (B) शलाका एवं शंकु



37.  पादप कोशिकाएं सामान्य रूप से पशुओं की कोशिकाओं से बड़ी होती है। इसका संभावित कारण क्या हो सकता है?  (MP Police 2017)
(A) जल आशय
(B) पर्णहरित
(C) भोजन संग्रहण
(D) रिक्तिका

उत्तर - (D) रिक्तिका



38.  ऊन  से दूषित पदार्थों के समावेशन को ______कहा जाता है।   (MP Police 2017)
(A) धुनाई
(B) ऊर्ण कर्तन
(C) अभिमार्जन
(D) कताई

उत्तर - (C) अभिमार्जन



39.  प्रत्येक वृक्क _____कहलाने  वाली लगभग लाखों  छोटी नलिकाओं से बना होता है।   (MP Police 2017)
(A) मेडुला
(B) वल्कुट (कोर्टेक्स)
(C) ग्लोमेरुलस
(D) वृक्काणु (नेफ्रॉन्स)

उत्तर - (D) वृक्काणु (नेफ्रॉन्स)



40. कौन सा शब्द उन जीवो के लिए प्रयुक्त होता है जिनके शरीर के बाएं तथा दांए  अर्धांग का डिजाइन समान होता है ?  (MP Police 2017)
(A) द्विपार्श्व सममिति
(B) त्रिज्य सममिति
(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) असममिति

उत्तर -  (A) द्विपार्श्व सममिति




41. निम्न में से कौन सा एक एककोशिका का नहीं बना हुआ है।  (MP Police 2017)
(A) अमीबा
(B) युग्मनज
(C) मुर्गी का अंडा
(D) स्पाइरोगाइरा

उत्तर - (D) स्पाइरोगाइरा



42.  खगोलीय पिंड इसकी मदद से रत में देखे जा सकते हैं:  (MP Police 2017)
(A) परिदर्शी
(B) दूरबीन
(C) सूक्ष्मदर्शी
(D) बहुमूर्तिदर्शी

उत्तर - (B) दूरबीन



43. एक स्थाई चुम्बक के निर्माण के लिए उपयुक्त धातु निम्न है:  (MP Police 2017)
(A) मृदु लोहा
(B) तांबा
(C) रेडियो धातु
(D) स्टील

उत्तर - (D) स्टील



44.  इद्रधनुष का निर्माण एक उदाहरण है, इसका :  (MP Police 2017)
(A) ध्रुवण
(B) विकीर्णन
(C) प्रकीर्णन
(D) परावर्तन

उत्तर - (B) विकीर्णन


45.  हमें गर्म कॉफी की गंध एक दूरी से प्राप्त हो जाती है, पर ठंडी कॉफी की नहीं।  यह इसलिए क्योंकि:  (MP Police 2017)
(A) उच्च तापमान पर अणुओं में उच्च गतिज ऊर्जा होती है, तथा वे दूर तक जा सकते हैं।
(B) उच्च तापमान पर अणुओं में उच्च स्थितिज ऊर्जा होती है, तथा वे दूर तक जा सकते हैं।
(C) उच्च तापमान पर अणु शीघ्र विलयित हो जाते हैं तथा चारो ओर फ़ैल जाते हैं।
(D) उच्च तापमान पर अणुओं की अधिक संख्या विलयित होती है।

उत्तर - (A) उच्च तापमान पर अणुओं में उच्च गतिज ऊर्जा होती है, तथा वे दूर तक जा सकते हैं।


46 .  पैकेट जिनमें विनाशक एंजाइम उपस्थित  हैं :  (MP Police 2017)
(A) तारककाय
(B) गॉल्जिकाय
(C) लयनकाय
(D) राइबोसोम

उत्तर - (C) लयनकाय


47.  निम्न में से कौन सा एक अनुपयुक्त कार्य है?  (MP Police 2017)
(A) नाभिक समस्त चपापचयी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।
(B) परॉक्सिसोम पाचक थैलियों के रूप में कार्य करते हैं जो कोशिका के भीतर किसी भी संक्रमण से लड़ती हैं।
(C) केन्द्रिक प्रोटीन संश्लेषण के लिए प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है।
(D) राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण में सहायक होते है।

उत्तर - (B) परॉक्सिसोम पाचक थैलियों के रूप में कार्य करते हैं जो कोशिका के भीतर किसी भी संक्रमण से लड़ती हैं।



48.  घेंघा किसकी  कमी के कारण होता है?  (MP Police 2017)
(A) आयोडीन
(B) विटामिन C
(C) फ्लुओरीन
(D) विटामिन A

उत्तर - (A) आयोडीन


49. निम्न में से कौन सी धातु चुंबकीय नहीं होती है?  (MP Police 2017)
(A) लोहा
(B) स्टेनलेस स्टील
(C) निकिल
(D) स्टील

उत्तर - (B) स्टेनलेस स्टील



50. राजू गिर पड़ा है और डॉक्टर ने उसे बताया की घुटने पर कंडरा क्षत्रिग्रस्त हुआ है।  इसका क्या अर्थ है?  (MP Police 2017)
(A) मांसपेशी  को अस्थि से जोड़ने वाला ऊतक क्षतिग्रस्त हो गया है।
(B) अस्थियों को जोड़ने वाला ऊतक क्षतिग्रस्त हो गया है।
(C) अस्थि टूट गई है।
(D) घुटने पर मांसपेशी क्षतिग्रस्त हो गयी है।

उत्तर -  (A) मांसपेशी  को अस्थि से जोड़ने वाला ऊतक क्षतिग्रस्त हो गया है।




51. पेप्टिक व्रण किसके कारण होता है ?  (MP Police 2017)
(A) स्टैफाइलोकॉकी
(B) सैल्मोनेला
(C) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी
(D) लीशमैनिया

उत्तर - (C) हेलिकोबैक्टर पाइलोरी



52.  उपकला कोशिकाएं जोकि चपटी हैं, व फर्श पर टाइलों की तरह निकट रूप से संकुचित हैं, होती हैं:  (MP Police 2017)
(A) शल्की उपकला कोशिकाएं
(B) पक्ष्माभी  उपकला कोशिकाएं
(C) स्तम्भाकार उपकला कोशिकाएं
(D) घनाभ उपकला कोशिकाएं

उत्तर - (A) शल्की उपकला कोशिकाएं


53. तना की परिधि ________ के कारण बढ़ती है।   (MP Police 2017)
(A) पार्श्व विभज्या
(B) अंतर्वेशीविभज्या
(C) ऊर्ध्वाधर विभज्या
(D) शीर्षस्थ विभज्या

उत्तर - (A) पार्श्व विभज्या


54. निम्न में से कौन बीज उत्पादित करता है ?  (MP Police 2017)
(A) थैलोफाइटा
(B) टेरोडोफाइटा
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) ब्रायोफाइटा

उत्तर -  (C) जिम्नोस्पर्म


55. वे सूक्ष्मजीव जो मृत पौधों तथा मृत जानवरों के हिस्सों को ह्यूमस में परिवर्तित करते हैं, उन्हें कहते है:  (MP Police 2017)
(A) अपघटक
(B) शाकाहारी
(C) मांसाहारी
(D) उत्पादक

उत्तर - (A) अपघटक


56. सड़क पर ब्रेक के साथ साइकिल चलाना मुश्किल होता है क्योंकि :  (MP Police 2017)
(A) स्थैतिक घर्षण बेल्लन घर्षण से कम होता है।
(B) सर्पी घर्षण बेल्लन घर्षण से कम होता है।
(C) बेल्लन घर्षण स्थैतिक घर्षण से कम होता है।
(D) बेल्लन घर्षण सर्पी घर्षण से कम होता है।

उत्तर - (D) बेल्लन घर्षण सर्पी घर्षण से कम होता है।


57.  टेस्ट ट्यूब बेबी का मतलब होता है :  (MP Police 2017)
(A) भ्रूण एक बड़ी टेस्ट ट्यूब में बढ़ता है।
(B) निषेचन और भ्रूण का विकास माता के गर्भाशय में होता है।
(C) एक निश्चित अवस्था तक निषेचन और भ्रूणीय विकास टेस्ट ट्यूब में होता है।
(D) निषेचन महिला के शरीर में होता है और भ्रूण का विकास टेस्ट ट्यूब में होता है।

उत्तर - (C) एक निश्चित अवस्था तक निषेचन और भ्रूणीय विकास टेस्ट ट्यूब में होता है।


58. माचिस की तीली का जलना किसका एक उदाहरण है:   (MP Police 2017)
(A) स्वतः दहन
(B) आदर्श दहन
(C) धीमा दहन
(D) शीघ्र दहन

उत्तर - (D) शीघ्र दहन



59. जब विद्युत प्रवाह को जल से प्रवाहित किया जाता है, तो जल हइड्रोजन और ऑक्सीज़न में वियोजित हो जाता है।  हाइड्रोजन इस नाम से जाना जाता है :  (MP Police 2017)
(A) न ही ऋणात्मक और न ही धनात्मक
(B) केवल ऋणात्मक इलेक्ट्रोड
(C) या तो ऋणात्मक या तो धनात्मक
(D) केवल धन इलेक्ट्रोड

उत्तर - (B) केवल ऋणात्मक इलेक्ट्रोड



60.  खाद्य श्रृंखला में तृतीय पोषक स्टार सदैव इनके द्वारा अध्यासित होता है:  (MP Police 2017)
(A) अपघटक
(B) मांसाहारी
(C) शाकाहारी
(D) उत्पादकों

उत्तर - (B) मांसाहारी



61.  जीन क्रिया के नियमन का सबसे अधिक स्वीकार्य लाभ चुनें।   (MP Police 2017)
(A) सिर्फ अपने चयापचय को पर्यावरण परिवर्तन हेतु समायोजित करने के लिए कोशिकाओं को सक्षम करता है।
(B) सिर्फ विकास और विभेदन में भूमिका निभाता है, जिसके कारण संरचना विकास होता है।
(C) सिर्फ प्रोटीन संश्लेषण बंद कर दिया जाता है जब आवश्यक नहीं होता है।
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर - (D) उपर्युक्त सभी



62.  निम्न में से कौन सा कथन असत्य है   (MP Police 2017)
(A) समसूत्रण शरीर के सुधार में सहायक होता है।
(B) कोशिका विभाजन से शरीर का विकास होता है।
(C) अर्द्धसूत्रणजननीय कोशिकाओं में होता है।
(D) समान जनक कोशिकाओं की संतति कोशिकाएं समरूपी नहीं होती हैं।

उत्तर -(D) समान जनक कोशिकाओं की संतति कोशिकाएं समरूपी नहीं होती हैं।




63.  निम्न में से किस वैज्ञानिक ने सानुवंशिकता का सिद्धांत दिया?  (MP Police 2017)
(A) ग्रिफिन
(B) जोहान्सन
(C) मेंडल
(D) वाट्सन  एवं क्रिक

उत्तर - (C) मेंडल


64. परमाणु ऊर्जा संयंत्र ______ को निर्मुक्त करके वायु को प्रदूषित करता है।    (MP Police 2017)
(A) सीएफसी
(B) नाइट्रोजन तथा सल्फर के ऑक्साइड
(C) रेडियो सक्रिय विकिरण
(D) फ्लाई ऐश

उत्तर - (C) रेडियो सक्रिय विकिरण

65 .  किसी वस्तु के आकार का समतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब के आकार से अनुपात होता है :  (MP Police 2017)
(A) 2:1
(B) 1:4
(C) 1:2
(D) 1:1

उत्तर - (D) 1:1



66. मैट्रोकॉंड्रिया एवं प्लास्टिड को अर्धस्वायत्त कोशिकांग क्यों कहा जाता है ?  (MP Police 2017)
(A) ये उनके कुछ प्रोटीनों को संश्लेषित कर सकते हैं।
(B) इनमें डीएनए, RNA, राइबोसोम और एन्ज़ाइम होते हैं।
(C) इसमें डीएनए और प्रोटीन होते हैं।
(D) इसमें ओक्सिज़म होते हैं।

उत्तर - (B) इनमें डीएनए, RNA, राइबोसोम और एन्ज़ाइम होते हैं।



67. ________मांसपेशियां को अस्थियों से जोड़ता है।   (MP Police 2017)
(A) उपास्थि
(B) कण्डरा
(C) मांसपेशी
(D) अस्थिरज्जु

उत्तर - (B) कण्डरा



68.  रेशम तंतु _____ से प्राप्त किये जाते हैं।   (MP Police 2017)
(A) कॉटन बॉल
(B) पेड़ की छाल
(C) भेड़ की ऊन
(D) कोकुन

उत्तर - (D) कोकुन



69.  विभवांतर के मापन के लिए प्रयुक्त होने वाली डिवाइस निम्न के रूप में जानी जाती है :  (MP Police 2017)
(A) विभवमापी
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) वोल्ट्मीटर
(D) एमीटर

उत्तर - (C) वोल्ट्मीटर



70. निम्न में से किस एक रक्त वाहिका में केवल विऑक्सिजनित रुधिर होता है ?  (MP Police 2017)
(A) महाधमनी
(B) फुफ्फुस शिरा
(C) फुफ्फुस धमनी
(D) हृद धमनी

उत्तर - (C) फुफ्फुस धमनी







71.  वह बिंदु जहाँ एक चुम्बक के कारण चुंबकीय क्षेत्र, दूसरे चुम्बक के कारण चुंबकीय क्षेत्र के द्वारा पूर्ण रूप से उदासीन हो जाता है , ________कहलाता है। 
(A) शून्य विक्षेप स्थिति
(B) ऋणात्मक बिंदु
(C) धनात्मक बिंदु
(D) मध्यवर्ती बिंदु

उत्तर -  (A) शून्य विक्षेप स्थिति


72. रजनोवृत्ति इस आयु में शुरू होती है:
(A) 11-13 वर्ष
(B) 45 -55 वर्ष
(C) 15 - 50 वर्ष
(D) 70 - 75 वर्ष

उत्तर - (B) 45 -55 वर्ष



73. साजन की बिम्बाणु संख्या, संक्रमित ज्वर के कारण तेजी से घट रही है।  यह उसके रक्त को रोक देगा :
(A) रक्त कहने से
(B) ऑक्सीज़न के परिवहन से
(C) थक्का जमने से
(D) प्रवाहित होने से

उत्तर -  (C) थक्का जमने से


74. निम्न में से कौन ऊतक की मरम्मत में मदद करता है और अंग के अंदर की जगह को भरता है ?
(A) वसामय ऊतक
(B) एरिओलर ऊतक
(C) उपास्थि
(D) कंडरा

उत्तर -  (B) एरिओलर ऊतक


75. निम्न में से किस समूह में केवल जैवनिम्नीय वस्तुए होती हैं। 
(A) केक,पॉलीथिन तथा घास
(B) घास, प्लास्टिक तथा चमड़ा
(C) फलों के छिलके, केक तथा पत्तागोभी
(D) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक

उत्तर -  (C) फलों के छिलके, केक तथा पत्तागोभी
 

76. रैबीज़ का मुख्य क्या होता है ?
(A) भूंख का अभाव तथा पेट ख़राब होना
(B) गंभीर पीठ दर्द तथा सिरदर्द
(C) उच्च ज्वर एवं कपकपी
(D) हाइड्रोफोबिया या पानी से डरना

उत्तर - (D) हाइड्रोफोबिया या पानी से डरना




77. यदि आप एक समतल दर्पण के सामने खड़े होते हैं, तो आपकी छवि ऐसी हो सकती है :
(A) छोटी और अधोशीर्ष
(B) विशाल और ऊर्ध्वशीर्ष
(C) समान आकार किन्तु पार्श्वत: अधोशीर्षी
(D) समान आकार किन्तु अधोशीर्षी

उत्तर -  (C) समान आकार किन्तु पार्श्वत: अधोशीर्षी



78. पौधों द्वारा पानी जल वाष्प के रूप में बाहर निकालने की प्रक्रिया को कहा जाता है :
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) परिवहन
(C) श्वसन
(D) वाष्पोत्सर्जन

उत्तर - (D) वाष्पोत्सर्जन


79. सफ़ेद शर्ट में लगे हल्दी के दाग को जब साबुन से धोया जाता है तो वह लाल हो जाता है।  क्योंकि :
(A) साबुन प्रकृति में उदासीन होता है।
(B) साबुन प्रकृति में अम्लीय होता है।
(C) साबुन प्रकृति में क्षारीय होता है।
(D) हल्दी प्रकृति में अम्लीय होता है।

उत्तर - (C) साबुन प्रकृति में क्षारीय होता है।



80. नाभिकीय शक्ति संयंत्र में अपशिष्ट का निस्तारण एक बड़ी समस्या है, क्योंकि यह :
(A) दुर्गन्ध युक्त होता है
(B) उच्च ज्वलनशील होता है
(C) उच्च रूप से रेडियोधर्मी होता है
(D)  उच्च रूप से अभिक्रियाशील होता है

उत्तर - (C) उच्च रूप से रेडियोधर्मी होता है
 
81. गर्म रक्त वाले पशुओं के युग्म हैं :
(A) उभयचर और सरीसृप
(B) एवीज और स्तनधारी
(C) मछली और उभयचर
(D) मछली और सीलेंटेरेटा

उत्तर - (B) एवीज और स्तनधारी


82. सोनू अपने रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में एक प्रयोग कर रहा था।  उसने बुनसेन बर्नर के वायु विवर को खोला तथा निम्न को प्राप्त करने के लिए समायोजित किया :
(A) पीली लौ
(B) नीली लौ
(C) चमकदार लौ
(D) हरी लौ

उत्तर - (B) नीली लौ



83. 'वनस्पति' इसे संदर्भित करता है:
(A) उस क्षेत्र के जंगली जानवर
(B) उस क्षेत्र का पादप जीवन
(C) उस क्षेत्र का पशु जीवन
(D) उस क्षेत्र के पक्षी

उत्तर - (B) उस क्षेत्र का पादप जीवन



84. निम्न में से कौन सा कुक्कुट पालन का एक कवक रोग है ?
(A) रानीखेत
(B) एस्पर्जिलस -आर्ति
(C) पशु महामारी
(D) फ़ाउल पॉक्स

उत्तर - (B) एस्पर्जिलस -आर्ति


85. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में रूपांतरित करने वाली एक डिवाइस निम्न है :
(A) विद्युत् ट्रांसफॉर्मर
(B) विद्युत् चालक
(C) विद्युत् मोटर
(D) विद्युत् जनरेटर

उत्तर - (D) विद्युत् जनरेटर



86. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
(A) कॉर्निया
(B) नेटरलेंस
(C) पक्षमाभिकी पेशी
(D) आइरिस

उत्तर - (D) आइरिस



87. एक आवर्धक लेन्स होता है -
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेन्स
(D) अवतल लेन्स

उत्तर - (C) उत्तल लेन्स



88. पशु ऊतक जो स्राव और अवशोषण में सहायता करता है :
(A) तंत्रिका ऊतक
(B) पेशी ऊतक
(C) संयोजी ऊतक
(D) उपकला ऊतक

उत्तर - (D) उपकला ऊतक



89. उत्पन्न करने के लिए सूक्ष्मजीवी मृत अवशेषों पर कार्य करते हैं। 
(A) खाद
(B) बालू
(C) कवक
(D) जल

उत्तर - (A) खाद


90. पेनसिलियम  _______ का सदस्य है। 
(A) टेरीडोफाइटा
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइटा
(D) शैवाल

उत्तर - (B) कवक






91. निम्न में से कौन सा जीवीय या अजीवी नहीं है?
(A) वायु
(B) प्रकाश
(C) जल
(D) वृक्ष

उत्तर - (D) वृक्ष

93. निम्न अंगों में से कौन सा एक मनुष्यों में महिला प्रजनन तंत्र का हिस्सा नहीं है ?
(A) गर्भाशय
(B) अंडवाहनी
(C) अंडाशय
(D) शुक्रवाहिनी

उत्तर - (D) शुक्रवाहिनी


94. बच्चे खेलते समय कैरम बोर्ड पर पाउडर किसलिए छिड़कते हैं:
(A) घर्षण घटाने के लिए
(B) घर्षण बढ़ाने के लिए
(C) सुगन्ध देने के लिए
(D) बोर्ड को चमक देने के लिए

उत्तर - (A) घर्षण घटाने के लिए


95. हमें जल को सुरक्षित और रोगाणु एवं जीवाणु से मुक्त, ________ के द्वारा बनाना चाहिए। 
(A) उबालने
(B) निस्तारण और निस्पंदन
(C) उसे प्रशीतक में रखने
(D) उपर्युक्त सभी प्रक्रिया

उत्तर - (A) उबालने


96. जब हम नाशपाती चबाते हैं, तो हमें कुरकुरी तथा दानेदार अनुभूति होती है, क्योंकि 
(A) वे काष्ठीय होते हैं और यांत्रिक प्रकार्य के लिए बंडल का निर्माण करते हैं।
(B) प्रस्तर कोशिकाओं या दृढ़ कोशिकाओं की उपस्थिति उनमें होती है।
(C) श्लेषोतक  की उपस्थिति उनमें होती है।
(D) दृढ़ोतक तंतु निकटस्थ होते हैं।

उत्तर - (B) प्रस्तर कोशिकाओं या दृढ़ कोशिकाओं की उपस्थिति उनमें होती है।


97. निम्न में से कौन सा  एकस्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र नहीं है ?
(A) मरुस्थल
(B) जलजीवशाला(Aquarium)
(C) वन
(D) घास का मैदान

उत्तर - (B) जलजीवशाला(Aquarium)



98. उस जीव का नाम बताइये जो प्लांट - एनीमल कहलाता है क्योंकि इसमें हरितलवक तथा कशाभिका होते हैं। 
(A) हाइड्रा
(B) साइकॉन
(C) युग्लीना
(D) क्लैमिडोमोनेस

उत्तर - (C) युग्लीना



99. पर्यावरणीय प्रदूषण का मुख्य कारण इसका उपयोग है : 
(A) जीवाश्म ईंधन
(B) ज्वारीय ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा

उत्तर - (A) जीवाश्म ईंधन



100. जल रोगाणुनाशक के लिए प्रयुक्त सबसे आम रसायन है:
(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर - (B) क्लोरीन


मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिलेबस, mp police constable exam preparation. mp gk, general science mcq, general science mcq in hindi, general science, samanya gyan, सामान्य ज्ञान , सामान्य ज्ञान प्रश्न सामान्य विज्ञानं प्रश्न 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)