General Knowledge Practice - 02
दीजिये अपनी तैयारी को अगला लेबल
ये प्रश्न मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 में पूछे गए है।
आप इन प्रश्नो का अध्ययन कर समीक्षा कर सकते हैं की आयोग कैसे प्रश्न पूछता है।
(A)दिव्या अजीत कुमार
(B) मोहन सिंह
(C) पूजा ठाकुर
(D) तनुश्री पारीक
उत्तर - (D) तनुश्री पारीक
52 . बजबहादुर महल ______में स्थित है। (MP Police 2017)
(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) माण्डू
(D) रीवा
उत्तर - (C) माण्डू
53. भारत के राष्ट्रीय गीत के रचयिता कौन थे ? (MP Police 2017)
(A) शरत चंद्र चटर्जी
(B) बंकिम चंद्र चटर्जी
(C) हरिवंश राय बच्चन
(D) रवींद्र नाथ ठाकुर
उत्तर - (B) बंकिम चंद्र चटर्जी
54. अमर कवि कालीदास _______ कस्बे से सम्बद्ध थे।(MP Police 2017)
(A) उज्जैन
(B) इन्दौर
(C) होशंगाबाद
(D) भोजपुर
उत्तर - (A) उज्जैन
55. पहला राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार निम्न खिलाडी को प्रदान किया गया था : (MP Police 2017)
(A) लिएंडर पेस
(B) विश्वनाथ आनंद
(C) कपिल देव
(D) लिम्बा राम
उत्तर - (B) विश्वनाथ आनंद
56. एक उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश को शपथ कौन दिलवाता है? (MP Police 2017)
(A) स्पीकर
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर - (B) राज्यपाल
57. उमाकांत गुंडेचा और रमाकांत गुंदेचा मशहूर ______हैं। (MP Police 2017)
(A) हिंदी कवि
(B) कव्वाली गायक
(C) शास्त्रीय नर्तक
(D) ध्रुपत गायक
उत्तर - (D) ध्रुपत गायक
58. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले राष्ट्रपति थे? (MP Police 2017)
(A) ए ओ हियूम
(B) डब्लू सी बनर्जी
(C) एस एन बनर्जी
(D) दादा भाई नौरोजी
उत्तर - (B) डब्लू सी बनर्जी
59. विश्व जल दिवस _____ को मनाया जाता है। (MP Police 2017)
(A) 22 मार्च
(B) 21 मार्च
(C) 23 मार्च
(D) 30 मार्च
उत्तर - (A) 22 मार्च
60. मध्यप्रदेश का सबसे अधिक आबादी वाला शहर ______ है। (MP Police 2017)
(A) जबलपुर
(B) सतना
(C) ग्वालियर
(D) इंदौर
उत्तर - (D) इंदौर
61. कौन सा स्थान भारतीय मानक समय के निर्धारण हेतु सन्दर्भ मन जाता है ? (MP Police 2017)
(A) कोलकाता
(B) इलाहबाद
(C) मुम्बई
(D) दिल्ली
उत्तर - (B) इलाहबाद
62. कौन सा स्मारक 2008 में यूनेस्को द्वारा मध्य प्रदेश में विश्व विरासत स्थल के रूप में घोसित किया गया था ? (MP Police 2017)
(A) साँची स्तूप
(B) भीमबेटका की गुफाएं
(C) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(D) नर्मदा ताप्ती नदी के मुहाने
उत्तर - भीमबेटका की गुफाएं
63. भारत में सबसे ऊँचा बांध कौन सा है? (MP Police 2017)
(A) टिहरी बाँध
(B) सरदार सरोवर बाँध
(C) उरी - II बाँध
(D) भद्र बाँध
उत्तर - (A) टिहरी बाँध
64. 1947 में, जम्मू कश्मीर के प्रधान मंत्री कौन थे ? (MP Police 2017)
(A) हज़रत निजामुद्दीन
(B) शेख मकतौम
(C) शेख अब्दुला
(D) शेख़ मोहम्मद
उत्तर - (C) शेख अब्दुला
65. किसके नेतृत्व में ऑपरेशन ब्लूस्टार किया गया था? (MP Police 2017)
(A) मोरारजी देसाई
(B) इंदिरा गांधी
(C) वीपी सिंह
(D) राजीव गांधी
उत्तर - (B) इंदिरा गांधी
66. किस भारतीय शहर में ताजमहल स्थित है ? (MP Police 2017)
(A) मुंबई
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) दिल्ली
उत्तर - (B) आगरा
67. भारतीय संविधान में पहला संशोधन निम्नांकित में से किससे सम्बंधित था ? (MP Police 2017)
(A)8 वीं अनुसूची
(B) अनुच्छेद 370
(C) मूलभूत अधिकार
(D) निदेशक - सिद्धांत
उत्तर - (C) मूलभूत अधिकार
68. कोपरा, व्यामा और वीयरना सभी ______की सहायक नदियां हैं। (MP Police 2017)
(A) केन
(B) चम्बल
(C) ताप्ती
(D) बेतवा
उत्तर - (A) केन
69. किसे "फ्लाइंग सिख ऑफ़ इंडिया" कहा जाता है?(MP Police 2017)
(A) मिल्खा सिंह
(B) हरभजन सिंह
(C) विजेंदर सिंह
(D) मनमोहन सिंह
उत्तर - (A) मिल्खा सिंह
70. भारत के "लौह पुरुष" के नाम से कौन जाना जाता है? (MP Police 2017)
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) बी आर अम्बेडकर
उत्तर - (A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(A) मीरा कुमार
(B) जीएमसी बालयोगी
(C) बलराम जाखड़
(D) जी वी मावलंकर
उत्तर - (C) बलराम जाखड़
72. निम्नलिखित में से कौन सी हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी है? (MP Police 2017)
(A) धर्मशाला
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) सोलन
उत्तर - (A) धर्मशाला
73. मध्यप्रदेश में पहला जलाभिषेक अभियान ______में प्रारम्भ किया गया था। (MP Police 2017)
(A) 2015
(B) 2008
(C) 2002
(D) 2006
उत्तर - (D) 2006
74. पूर्वोत्तर भारत की पहली भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (IARI) की आधारशिला ______ में रखी गयी थी। (MP Police 2017)
(A) गुवाहाटी
(B) गोगामुख
(C) इम्फाल
(D) कोहिमा
उत्तर - (B) गोगामुख
75. इसरो के संस्थापक कौन हैं ? (MP Police 2017)
(A) विक्रम साराभाई
(B) सत्येंद्र नाथ बोस
(C) बीरबल साहनी
(D) एपीजे अब्दुल कलाम
उत्तर - (A) विक्रम साराभाई
76. भारत के संविधान को संविधान सभा द्वारा किस वर्ष में अपनाया था: (MP Police 2017)
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1949
(D) 1950
उत्तर - (C) 1949
77. संघ शासित प्रदेशों को इनके द्वारा प्रशासित किया जाता है: (MP Police 2017)
(A) राज्यपाल
(B) उप राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर - (B) उप राज्यपाल
78.निम्न उल्लेखित फसलों में से कौन सी दो फसलें ख़रीफ़ की फसलें हैं: (MP Police 2017)
धान, गेहूं, सरसों, मूंगफली, मटर, चना
(A) धान एवं सरसों
(B) धान एवं चना
(C) धान एवं मूंगफली
(D) धान एवं मटर
उत्तर - (C) धान एवं मूंगफली
79. खरीफ फसल की अवधि क्या है? (MP Police 2017)
(A) अक्टूबर से मार्च
(B) जून से अक्टूबर
(C) नवम्बर से अप्रैल
(D) मार्च से सितम्बर
उत्तर - (B) जून से अक्टूबर
80. भारत समाज के सेवक की स्थापना किसने की थी ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) चित्तरंजन दास
(C) लाला हरदयाल
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर - (D) गोपाल कृष्ण गोखले
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर - (C) महाराष्ट्र
82. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा किसने लगाया था?
(A) भगत सिंह
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) सुभास चंद्र बोस
उत्तर - (D) सुभास चंद्र बोस
83. किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रत्येक वर्ष सरस्वती सम्मान दिया जाता है ?
(A) ललित कला
(B) शिक्षा
(C) साहित्य
(D) शास्त्रीय संगीत
उत्तर - (C) साहित्य
84. रूट किलोमीटर के अंतर्गत भारत के किस राज्य में सबसे लम्बी रेलवे लाइन है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर - (A) उत्तर प्रदेश
85. बाउल गायक भारत के किस प्रदेश से सम्बंधित हैं?
(A) गोवा
(B) कश्मीर
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मेघालय
उत्तर -(C) पश्चिम बंगाल
86. निम्नांकित में से कौन सा निकाय भारत के राष्ट्रीय आय का अनुमान करता है?
(A) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(B) वित्त आयोग
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) नीति आयोग
उत्तर - (A) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
87. कौन सा जलडमरूमध्य भारत को श्रीलंका से अलग करता है?
(A) मानदेब
(B) मैगलन
(C) पाल्क
(D) मलक्का
उत्तर - (C) पाल्क
88. कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 जून
(B) 25 जून
(C) 21 सितम्बर
(D) 26 जुलाई
उत्तर - (D) 26 जुलाई
89. प्रसिद्ध तटीय मंदिर कहा स्थित है ?
(A) चेन्नई
(B) पुरी
(C) विशाखापट्टनम
(D) महाबलीपुरम
उत्तर - (D) महाबलीपुरम
90. भारत छोडो आंदोलन की शुरुआत ______में हुयी थी।
(A) 1942
(B) 1919
(C) 1945
(D) 1930
उत्तर - (A) 1942
91. इनमें से किसने दो देशों के राष्ट्रगान की रचना की ?
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) रविंद्र नाथ टैगोर
(D) मोहम्मद इस्लाम
उत्तर - (C) रविंद्र नाथ टैगोर
92. 2016 में किसने फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरुस्कार जीता था ?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) अक्षय कुमार
(C) सलमान खान
(D) आमिर खान
उत्तर - (D) आमिर खान
93. भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा प्रथम डाकघर ______में स्थापित किया गया था।
(A) कलकत्ता
(B) हैदराबाद
(C) मद्रास
(D) बॉम्बे
उत्तर - (A) कलकत्ता
94. अंतरिक्ष में जाने वाला पहला भारतीय है :
(A) सुनीता विलियम्स
(B) आर डी शर्मा
(C) राकेश शर्मा
(D) कल्पना चावला
उत्तर - (C) राकेश शर्मा
95. चतुर्भुज मंदिर के मुख्य देवता हैं:
(A) भगवान चतुर्वेदी
(B) भगवान राम
(C) भगवान विष्णु
(D) भगवन शिव
उत्तर - (C) भगवान विष्णु
96. मध्यप्रदेश में मैंगनीज निम्न में से किन जिलों में पाई जाती है?
(A) मुरैना एवं रीवा
(B) उज्जैन एवं कालूमार
(C) बालाघाट एवं छिंदवाड़ा
(D) दुर्ग एवं बस्तर
उत्तर - (C) बालाघाट एवं छिंदवाड़ा
97. भारत सरकार अधिनियम, 1935 का सम्बन्ध इससे है:
(A) प्रांतों में उद्योग
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) प्रौढ़ मताधिकार
(D) प्रांतीय स्वायत्तता
उत्तर - (D) प्रांतीय स्वायत्तता
98. निम्नांकित में से किस भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया गया है ?
(A) हिंदी
(B) तेलगू
(C) तमिल
(D) संस्कृत
उत्तर - (A) हिंदी
99. निम्नांकित में से कौन सा एक तरल अपशिष्ट उत्पाद है?
(A) कर्दम
(B) वाहितमल
(C) जैव गैस
(D) आपंक
उत्तर - (B) वाहितमल
100. संविधान सभा ने अपनी पहली बैठक कब आयोजित की थी ?
(A) 1945
(B) 1949
(C) 1947
(D) 1946
उत्तर - (D) 1946