general knowledge practice - 01

0
1.  भारतीय  सैन्य अकादमी (आईएमए) किस शहर में स्थित है?
(A) मुम्बई
(B) पुणे
(C) दिल्ली
(D) देहरादून

उत्तर - (D) देहरादून

2. भारत की पहली मैपिंग सैटेलाइट का नाम बताइए ?
(A) कार्टोसेट - I
(B) भास्कर I
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) इन्सेट IC

उत्तर - (A) कार्टोसेट - I

3. निम्नलिखित भारतीय संगीतकार में से किसे भारत रत्न प्राप्त नहीं हुआ है ?
(A) रवि शंकर
(B) लता मंगेशकर
(C) भीमसेन जोशी
(D) मोहम्मद रफ़ी

उत्तर -  (D) मोहम्मद रफ़ी

4. अशोक स्तम्भ, जिसका शेर, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में अपनाया गया, कहाँ स्थित है?
(A) सारनाथ
(B) गया
(C) पुरी
(D) वाराणसी

उत्तर - (A) सारनाथ

5. भोपाल में पैदा हुए भारत के नौंवे राष्ट्रपति का नाम _____है।
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) कैलाश नाथ काटजू

उत्तर - (C) शंकर दयाल शर्मा

6. निम्न लिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति नहीं रहे हैं? 
(A) ज़ाकिर हुसैन
(B) एन संजीवा रेड्डी
(C) वी. वी. गिरी
(D) सी राजगोपालाचारी

उत्तर -  (D) सी राजगोपालाचारी



7. राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके द्वारा की जा सकती है ?
(A) संसद
(B) कानून मंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधान मंत्री

उत्तर -  (D) सी राजगोपालाचारी

8. भारत में सबसे लम्बी सड़क सुरंग _____है। 
(A) जवाहर सुरंग
(B) चेनानी-निशरी सुरंग
(C) भटन  सुरंग
(D) नाटूवाड़ी सुरंग

उत्तर - (B) चेनानी-निशरी सुरंग

9. प्रथम कुलदीप नायर पत्रकारिता पुरुस्कार ______ को प्रदत्त किया गया। 
(A) मृणाल पाण्डे
(B) रघु राय
(C) रविश कुमार
(D) प्रभाष जोशी

उत्तर -  (C) रविश कुमार

10. भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे?
(A) एस राधाकृष्णन
(B) ज़ाकिर हुसैन
(C) वी वी गिरी
(D) बी डी जट्टी

उत्तर - (A) एस राधाकृष्णन

11. निम्नलिखित देशों में से कौन सा देश भारत के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(A) म्यांमार
(B) बर्मा
(C) नेपाल
(D) भूटान

उत्तर - (B) बर्मा

12. भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्न में से कौन सी भाषा को मान्यता नहीं प्राप्त हुई?
(A) उर्दू
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) नेपाली

उत्तर -  (C) अंग्रेजी

13. 29 जून को भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-17 को किस देश सी प्रारंभ किया गया था?
(A) रूस
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) यूएसए

उत्तर - (C) फ्रांस

14. पंचायती राज की संस्तुति निम्न के द्वारा की गयी थी:
(A) बलवंतराय मेहता कमेटी
(B) फ़ज़लैली आयोग
(C) सरकारिया आयोग
(D) राजमन्नार कमेटी

उत्तर - (A) बलवंतराय मेहता कमेटी

15. भारत का संविधान, संविधान सभा के द्वारा ______ को अपनाया गया था। 
(A) 15 अगस्त 1945
(B) 1  जनवरी 1950
(C) 26 जनवरी 195 0
(D) 26 नवम्बर 1949

उत्तर - (D) 26 नवम्बर 1949

16. भारतीय संविधान _______लिपि में लिखित हिंदी को संघ की राजभाषा घोसित करता है। 
(A) नन्दिनागरी
(B) देवनागरी
(C) ब्राम्ही
(D) गुरुमुखी

उत्तर - (B) देवनागरी

17. निम्नलिखित में से कौन 2014 के लिए विश्व खाद्य पुरुस्कार विजेता हैं?
(A) बलदेव सिंह ढिल्लो
(B) राजेंद्र सिंह परोदा
(C) संजय राजाराम
(D)  सर फैजले हसन अब्द

उत्तर - (C) संजय राजाराम

18. 2016 के रिओ पैरालिम्पिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला दिव्यांग खिलाडी कौन है?
(A) करमज्योति दलाल
(B) पूजा
(C) दीपा मालिक
(D) मरियप्पन

उत्तर - (C) दीपा मालिक



19. भारत के पहले मुसलमान राष्ट्रपति कौन थे?
(A) फ़ख़रुद्दीन  अली अहमद
(B) ज़ाकिर हुसैन
(C) मोहम्मद हिदायततुल्ला
(D) एपीजे अब्दुल कलाम

उत्तर - (B) ज़ाकिर हुसैन

20. जब भारत को अपनी आजादी मिली, तब भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सरदार पटेल
(B) आचार्य कृपलानी
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) जवाहर लाल नेहरू

उत्तर - (B) आचार्य कृपलानी

21. बच्चों के लिए राष्ट्रिय नीति  2013 के अनुसार, एक बच्चा वह व्यक्ति है जो _____की आयु से कम है। 
(A) 18 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 12 वर्ष

उत्तर - (A) 18 वर्ष

22. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह _______ में स्थित है। 
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) हिन्द महासागर
(C) अरब सागर
(D) प्रशांत महासागर

उत्तर - (A) बंगाल की खाड़ी

23. कौन सा राज्य, मध्य प्रदेश से अलग होकर बना?
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) झारखण्ड

उत्तर - (B) छत्तीसगढ़

24. निम्नलिखित में से कौन सबसे पहली भारतीय खिलाड़ी है जो 2015 में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप (महिला) के फाइनल तक पहुँच सकीं?
(A) ज्वाला गुट्टा
(B) अश्विनी पोनप्पा
(C) सायना नेहवाल
(D) पी. वी. सिंधु

उत्तर - (C) सायना नेहवाल

25 .  भारत में सबसे बड़ी राज्य विधानसभा किस राज्य में है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

उत्तर - (A) उत्तर प्रदेश

27. निम्नांकित में से परमाणु चालित कौन सी पनडुब्बी भारतीय नौसेना की सेवा में है?
(A) आईएनएस सिन्धुवीर
(B) आईएनएस शल्की
(C) आईएनएस  चक्र
(D) आईएनएस शिशुमार

उत्तर - (C) आईएनएस  चक्र

28. राज्य के अंदर संवैधानिक शासन व्यवस्था की ससफलता पर राष्ट्रपति के शासन का प्रावधान किस अनुच्छेद में सूचीबद्ध किया गया है?
(A) अनुच्छेद 350
(B) अनुच्छेद 352
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 356

उत्तर - (D) अनुच्छेद 356

29. किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 ओलिंपिक में रजत पदक जीता?
(A) सानिया मिर्ज़ा
(B) पी. वी. सिन्धु
(C) अश्विनी  पोनप्पा
(D) सायना नेहवाल

उत्तर - (B) पी. वी. सिन्धु

30. जलियावाला बाग़ की घटना कब घटित हुई?
(A) 13 नवम्बर, 1932
(B) 26 जनवरी 1915
(C) 13 अप्रैल, 1929
(D) 13 अप्रैल, 1919

उत्तर - (D) 13 अप्रैल, 1919

31. रिहन्द बहुउद्देशीय परियोजना ______को विद्युत आपूर्ति देगी। 
(A) मध्य प्रदेश के दक्षिणी भागों
(B) केवल उड़ीसा और छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश के मध्य भाग
(D) मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों

उत्तर - (D) मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों

32. राज्यसभा की अधिकतम सामर्थ्य क्या है ?
(A) 240 सदस्य
(B) 250 सदस्य
(C) 200  सदस्य
(D) 260 सदस्य

उत्तर - (B) 250 सदस्य

33. भारत की सबसे लम्बी सुरंग "चेनानी-नाशरी सुरंग" किस राज्य में स्थित  है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) असम
(C) केरल
(D) पंजाब

उत्तर - (A) जम्मू और कश्मीर

35. किस राज्य से सशस्त्र बल (विशेष शक्ति) अधिनियम (AFSPA) को 18 वर्ष बाद 2015 में वापस ले लिया गया था?
(A) त्रिपुरा
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) नागालैंड
(D) असम

उत्तर - (A) त्रिपुरा



36. मेघदूत बगीचा _____में स्थित है। 
(A) माण्डू
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) इंदौर

उत्तर - (D) इंदौर

37. राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत में हर साल ______को मनाया जाता है। 
(A) 26 जनवरी
(B) 25  जनवरी
(C) 21 जनवरी
(D) 20  जनवरी

उत्तर - (B) 25  जनवरी

38. किसने भारतीय रिजर्व बैंक के रूप में सबसे लम्बे समय तक सेवा की है?
(A) डॉ. बिमल जालान
(B) डॉ. मनमोहन सिंह
(C) डॉ.  डी सुब्बा राव
(D) सर बेनगल रामा राव

उत्तर - (D) सर बेनगल रामा राव

39. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कौन हैं?
(A) आजिंक्य रहाणे
(B) वीरेंद्र सहवाग
(C) करुण  नायर
(D) चेतेश्वर पुजारा

उत्तर - (C) करुण  नायर

40. लोक सभा का प्रथम अधिवेशन वर्ष _____ में आयोजित किया गया था। 
(A) 1949
(B) 1955
(C) 1953
(D) 1952

उत्तर - (D) 1952

41. सयुंक्त राष्ट्रों (यूएन) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में किसका जन्मदिन मनाया जाता है ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) नेल्सन मंडेला
(D) मार्टिन लूथर किंग

उत्तर - (B) महात्मा गाँधी

42. विश्व में कौन सा राष्ट्रिय उद्यान बंगाल टाइगरों की उच्चतम संख्याओं के लिए प्रसिद्ध है?
(A) माधव राष्ट्रिय उद्यान
(B) संजय राष्ट्रीय उद्यान
(C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
(D) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर - (D) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

43. यादव राजाओं की राजधानी थी 
(A) देवगिरि
(B) कृष्णागिरी
(C) कांचीपुरम
(D) वाराणसी

उत्तर - (A) देवगिरि

44. अक्षय कुमार को ________ फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार २०१७ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के साथ सम्मानित किया गया था। 
(A) जॉली एलएल बी
(B) एयरलिफ्ट
(C) रूस्तम
(D) राउडी राठौर

उत्तर - (C) रूस्तम

45. जहांगीर आर्ट गैलरी कहाँ स्थापित है?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) बैंगलुरु
(D) दिल्ली

उत्तर - (B) मुंबई

46. भारत के मुख्य न्यायाधीश को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
(A) उप राष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) विधि मंत्री
(D) प्रधानमंत्री

उत्तर - (B) राष्ट्रपति

47. पंडित जगन्नाथ निम्नलिखित शासकों में से किसके राज कवि थे?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ

उत्तर - (D) शाहजहाँ




48. राष्ट्रपति को किसके द्वारा चुना जाता है?
(A) सिर्फ विधान सभाओं द्वारा
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) सिर्फ लोकसभा
(D) सिर्फ राजयसभा

उत्तर - (B) उपर्युक्त में से कोई नहीं

49. सिक्खों के दूसरे गुरु थे-
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु अंगद देव
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु अमरदास

उत्तर - (B) गुरु अंगद देव

50. नारा 'जय जवान ! जय किसान !' _______ के द्वारा दिया गया था। 
(A) बिपिन चंद्र पाल
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी

उत्तर -  (B) लाल बहादुर शास्त्री 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)