Today Current Affairs 11 April

0

Today Current Affairs




Q 1. करोना महामारी के चलते किस बैंक के सीईओ उदय कोटक ने पीएम फंड ₹25 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की है?
(A) केनरा बैंक
(B) कोटक महिंद्रा बैंक
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) आई सी आई सी आई बैंक

उत्तर=(B) कोटक महिंद्रा बैंक

Q 2विश्व एथलेटिक्स ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक  क्वालिफिकेशन अवधि को कब तक के लिए स्थापित कर दिया है?
(A) जून 2020
(B) अगस्त 2020
(C) नवंबर 2020
(D) दिसंबर 2020

उत्तर=(D) दिसंबर 2020

Q 3.  आयकर विभाग ने कितने लाख रुपए तक लंबित टैक्स रिफंड की वापसी तुरंत करने की घोषणा की है?
(A) 5 लाख
(B) 10 लाख
(C)15 लाख
(D)20 लाख

उत्तर=(A)5 लाख

Q 4.  आई क्यू एयर के डेटा के मुताबिक विश्व के टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के कितने शहरों के नाम है?
(A) 2 शहरों
(B)5 शहरों
(C)7 शहरों
(D)9 शहरों

उत्तर=(A)2 शहरों

Q 5न्यूजीलैंड के किस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए एनजेडपीए के वर्ष के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) पेट कम्मिंस
(B) टिम साउदी
(C) मिचल जोनसन
(D) जेम्स कैमरून

उत्तर=(B) टिम साउदी


Q 6.वह राज्य सरकार जिसके द्वारा covld-19 के संदर्भ में ऑपरेशन शील्ड( SHIELD) प्रारम्भ किया गया ?
A.  नई दिल्ल
B. राजस्थान
C. तमिलनाडु 
D. महाराष्ट्र

उत्तर- नई दिल्ली 

Q 7. भारत में करंसी चेस्ट स्थापित करने के निर्देश जारी किए जाते हैं ?
A. भारतीय रिजर्व बैंक 
B. केंद्रीय वित्त मंत्रालय 
C. उपयुक्त दोनों
D. उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक

Q 8.परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं को वर्गीकृत किया गया ?
A. तीन श्रेणियों
B. पांच श्रेणियों 
C. आठ श्रेणियों  
D. सात श्रेणियों

उत्तर - तीन श्रेणियों

Q 9. वे औद्योगिक संरचना जिसे COVID-19 के संदर्भ में "मॉडिफाइड टेंट"बनाने हेतु अधिकृत किया ?
A. भारतीय आयुध निर्माणी
B. भारत डायनामिक्स
C. डीआरडीओ
D. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

 उत्तर - मॉडिफाइड टेंट



Q 10. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा उपकरण और आवश्यक दवाओं के परिवहन हेतु किस परियोजना को संचालित किया गया ?
A. लाइफलाइन  UDAN
B. जीवन  UDAN
C. सफल UDAN
D. अद्भुत UDAN

उत्तरलाइफलाइन UDAN

Q 11. वह देश, जहां तीसरी एशियाई युवा खेल प्रतियोगिता-2021 आयोजित की जाएगी ?
A. भारत 
B. मलेशिया 
C. पाकिस्तान
D.  चीन

उत्तर - चीन




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)